Indore Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवक और युवतियां मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंदौर (Indore) का बताया जा रहा है जहां दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद होगा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लसुड़िया थाना क्षेत्र का मामला
एक वीडियो सोशल मीडिया पर मारपीट का वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्ष जमकर एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए दिख रहे हैं. इसमें युवक और युवतियों दोनों मारपीट कर रहे हैं. इसमें मारपीट के साथ ही गाली-गलौज भी की जा रही है. ये पूरी घटना लसुड़िया पुलिस थाना क्षेत्र के भगवती ढाबे की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Indore से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, छेड़छाड़ के आरोप में 100 लोगों ने बिल्डिंग पर किया हमला, मामला दर्ज
नशे में थे युवक-युवती
मारपीट करने वाले युवक-युवती के बारे में कहा जा रहा है कि सभी नशे में धुत थे. ढाबे पर किसी बात को लेकर बहस होने के बाद मारपीट हो गई. इस वायरल वीडियो में वेटर बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग पत्थर उठाकर मारने के लिए दौड़ते हुए भी दिख रहा है. एक लड़की, युवक को लड़ने से रोक भी रही है. वहीं दूसरी लड़की जमीन पर बैठकर हेल्प-हेल्प चिल्ला रही है और उसके पास लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं.
इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी गई है. इस मामले में जांच कर रही है.
