Input- कैलाश लालवानी
Shahdol News: शहडोल के मध्य स्थित गंज इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन गोल्ड ज्वेलरी शॉप में दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे. देखते ही देखते करीब 30 सोने के लॉकेट से भरा बैग पार कर ले गए. इस पूरी घटना की तस्वीरें दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो चुकी हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश | शहडोल में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 30 सोने के लॉकेट चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात#MadhyaPradesh #Shahdol #Theft pic.twitter.com/ZVpkEyDMyr
— Vistaar News (@VistaarNews) August 3, 2025
तीनों आरोपी ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप पहुंचे थे
घटना ज्वेलरी शॉप में दोपहर के समय हुई. तीनों आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए और दुकानदार से ज्वेलरी दिखाने की बात कही. जैसे ही दुकानदार नीचे झुककर लॉकेट निकालने लगा, तभी मौका देख एक महिला ने काउंटर के पीछे रखा बैग उठा लिया, जिसमें करीब 30 नग सोने के छोटे लॉकेट रखे थे. चोरी के बाद तीनों एक-एक करके दुकान से बाहर निकलकर फरार हो गए.
CCTV फुटेज चेक करने पर चोरी का पता चला
कुछ देर बाद जब कर्मचारी ने दूसरे ग्राहक को लॉकेट दिखाने के लिए वही बैग खोजना चाहा, तो वह गायब मिला. तत्काल CCTV फुटेज चेक किया गया, जिसमें एक महिला को साफ तौर पर बैग चोरी करते हुए देखा गया. इसके बाद संचालक ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी शहडोल में हिप्नोटाइज कर वृद्ध महिला से ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया था, जो अब तक सुलझ नहीं पाया है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या जिले में ठग अब बेखौफ हो चुके हैं? और क्या पुलिस केवल फुटेज देखने तक ही सीमित रह जाएगी?
ये भी पढे़ं: Sagar कोर्ट ने 12 दोषियों को सुनाई डबल उम्रकैद की सजा, 2 सगे भाइयों की हत्या की थी
