MP Viral Video: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 2 युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है. यहां 2 युवकों को बांधकर बेरहमी से उनकी पिटाई की गई. इतना ही नहीं दोनों युवकों को आरोपियों ने पहले गोबार खिलाया और फिर लड़कियों के कपड़े पहनाए. इसके बाद खुद ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
मध्य प्रदेश | सीहोर के ग्राम बुगली वाली में दो युवकों को बेरहमी से पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए, वीडियो वायरल#MadhyaPradesh #Sehore #ViralVideo #VistaarNews pic.twitter.com/MlfFF1s2Vf
— Vistaar News (@VistaarNews) June 24, 2025
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सीहोर जिले के बुगली वाली गांव का है. यहां 2 युवकों को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा. पहले युवकों के रस्सी से हाथ बांधे और फिर लात-घूंसों से उनकी पिटाई की. ग्रामीणों ने युवकों के बाल भी काटे और फिर जबरन गोबर खिलाने के बाद लड़कियों के कपड़े पहनाकर वीडियो बनाया. जानकारी के मुताबिक गांव में युवकों की पिटाई करने वाले अधिकतर लोग बेलदार समाज के हैं.
खुद ही वीडियो वायरल किया
बुगली वाली गांव में ग्रामीणों ने 2 युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया. ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि युवकों के साथ मारपीट क्यों की गई, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है. घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. हालांकि किसी ने भी घटना को लेकर शिकायत नहीं की है. अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: MP पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क का किया भंडाफोड़, थाईलैंड से सिम मंगवाकर करते थे डिजिटल अरेस्ट
