Vistaar NEWS

MP: रस्सी से बांधकर 2 युवकों को पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाकर Video बनाया

After beating the youths, they were forcibly fed cow dung and made a video of them wearing girl's clothes.

युवकों की पिटाई के बाद उनको जबरन गोबर खिलाया और लड़कियों के कपड़े पहनाकर वीडियो बनाया.

MP Viral Video: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 2 युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है. यहां 2 युवकों को बांधकर बेरहमी से उनकी पिटाई की गई. इतना ही नहीं दोनों युवकों को आरोपियों ने पहले गोबार खिलाया और फिर लड़कियों के कपड़े पहनाए. इसके बाद खुद ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला सीहोर जिले के बुगली वाली गांव का है. यहां 2 युवकों को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा. पहले युवकों के रस्सी से हाथ बांधे और फिर लात-घूंसों से उनकी पिटाई की. ग्रामीणों ने युवकों के बाल भी काटे और फिर जबरन गोबर खिलाने के बाद लड़कियों के कपड़े पहनाकर वीडियो बनाया. जानकारी के मुताबिक गांव में युवकों की पिटाई करने वाले अधिकतर लोग बेलदार समाज के हैं.

खुद ही वीडियो वायरल किया

बुगली वाली गांव में ग्रामीणों ने 2 युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया. ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि युवकों के साथ मारपीट क्यों की गई, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है. घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. हालांकि किसी ने भी घटना को लेकर शिकायत नहीं की है. अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: MP पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क का किया भंडाफोड़, थाईलैंड से सिम मंगवाकर करते थे डिजिटल अरेस्ट

Exit mobile version