Vistaar NEWS

पहले 70 लाख के पटाखे फिर गर्भगृह में वरमाला… विधायक गोलू शुक्‍ला के बेटे की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए

The wedding of MLA Golu Shukla's son

विधायक गोलू शुक्‍ला के बेटे की शादी

Indore News: इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनिश शुक्ला की शादी इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है. शादी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद जहां एक तरफ इसके भव्य आयोजन और धार्मिक स्वरूप की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ पहलुओं को लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं.

खजराना गणेश मंदिर में की वरमाला की रस्‍म

वायरल हो रहे एक वीडियो में अंजनिश शुक्ला और उनकी पत्नी को प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह के भीतर वरमाला की रस्म निभाते देखा जा सकता है. यह वही गर्भगृह है, जहां आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है. ऐसे में मंदिर परिसर के सबसे पवित्र स्थान पर विवाह रस्म होने को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब सामान्य भक्तों को वहां जाने की अनुमति नहीं मिलती, तो यह विशेष व्यवस्था किस आधार पर की गई.

मामले पर मंदिर प्रशासन और समर्थकों की ओर से सफाई भी सामने आई है. उनका कहना है कि यह आयोजन पूरी तरह धार्मिक भावनाओं और परंपराओं के अनुरूप किया गया था और इसमें किसी प्रकार का नियम उल्लंघन नहीं हुआ. वहीं दूसरी ओर, शादी के भव्य स्तर को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है.

शादी में दिखी हाइ-प्रोफाइल लोगों की मौजूदगी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शादी स्थल की भव्य साज-सज्जा, बड़ी संख्या में मेहमान और कई हाइ-प्रोफाइल लोगों की मौजूदगी दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि पूरे समारोह को धार्मिक थीम पर सजाया गया था. वेन्यू में हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं लगाई गई थीं और मुख्य मंच पर भगवान शिव की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसके सामने वरमाला की रस्म संपन्न हुई.

आतिशबाजी पर हुए 70 लाख खर्च

इंटरनेट मीडिया पर यह दावा भी किया जा रहा है कि शादी में सिर्फ आतिशबाजी पर ही लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए गए. हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद यह शादी अपने धार्मिक आयोजन, भव्यता और गर्भगृह में हुई रस्म के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

ये भी पढे़ं- ग्वालियर में फेरे से पहले तोड़ी शादी, दुल्हन और पिता ने दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात

Exit mobile version