Vistaar NEWS

MP News: गुना में पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, BJP विधायक के गांव में कॉन्स्टेबल को बंधक बनाया

File Photo

File Photo

MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में ग्रामीणों के पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. बीनागंज क्षेत्र में एक परिवार पर हमले को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पर जमकर पथराव किया. पुलिस कर्मियों को नेशनल हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.ग्रामीणों ने एक कॉन्स्टेबल को बंधक भी बना लिया. इतना ही नहीं कॉन्स्टेबल को छुड़ाने गए पुलिस कर्मियों की आंख में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और पत्थरबाजी भी की. जिसमें 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

BJP विधायक के गांव में पुलिस पर हमला

पूरा मामला बीनागंज क्षेत्र का है. यहां बीजेपी विधायक के पेची गांव में पुलिस टीम पर हमला किया गया. दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मीना समाज का युवक और लोधी समाज की युवती प्रेम प्रसंग के बाद घर से भाग गए थे. वहीं युवती को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था. इसके बाद युवती के परिजन गुस्सा गए. परिजनों का कहना था कि बेटी को उन्हें क्यों नहीं सौंपा गया. गुस्साए परिजनों ने युवक के घर को आग लगाने की योजना बनाई. पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. इसके बाद मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो लड़की के परिजन और उनके समर्थक इकट्ठा हो गए थे. इस दौरान लड़की के परिजनों ने कॉन्स्टेबल को बंधक बना लिया और साथी पुलिसकर्मी को भी पीटा. ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस कर्मियों पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

SP ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

वहीं मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है. इसके साथ ही 30 से ज्यादा आरोपियों फर जान से मारने की कोशिश, शासकीय कार्यों में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज किया है. मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Indore Metro: भोपाल के बाद इंदौर मेट्रो के फेरों की संख्या घटी, अब केवल 25 मिनट चलेगी

Exit mobile version