Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: मध्य प्रदेश और देश के ‘ग्रोथ इंजन’ विंध्य में एक बार फिर विस्तार न्यूज का मंच सज गया है. रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ और ‘विंध्य म पंचाइत’ का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि हैं. वहीं, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह, सीधी सांसद राजेश मिश्रा और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कई विधायक और राजनीतिक हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंच गई हैं. यहां विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत और एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे.
Vindhya Gaurav Samman 2025 | ‘झूठी लोकप्रियता की आदत नहीं है, काम का पुजारी हूं…’ – श्रीकांत चतुर्वेदी, MLA, मैहर
Vindhya Gaurav Samman 2025 | “झूठी लोकप्रियता की आदत नहीं है, काम का पुजारी हूं..” – श्रीकांत चतुर्वेदी, MLA, मैहर#vindhyagauravsamman2025 #shrikantchaturvedi #exclusive #interview #madhyapradesh #rewa #vistaarnews @ishrikantC @VK4INDIAN pic.twitter.com/5wrbuc3jbk
— Vistaar News (@VistaarNews) December 19, 2025
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह ने कहा- ‘आज हमें विंध्य मिलता है और हम विंध्य ले लेते हैं तो हम उसे सुचारू रूप से चला लेंगे.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्री बनने के सवाल पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा- ‘उस तरफ ध्यान ही नहीं दिया. सिर्फ मऊगंज पर ध्यान है.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने कहा- ‘जो विधायक के पद पर है उसको निश्चित रूप से पार्टी से जिम्मेदारी मिलने की इच्छा होनी चाहिए. जनप्रतिनिधि बनकर आने पर ऊंचे से ऊंचे पद पर जाकर जनसेवा की भावना रहती है, जो गलत बात नहीं है.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा- ‘राजनीति से आसान कुछ नहीं है. सबसे सरल और सहज काम है.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: विस्तार न्यूज के मंच पर ABVP के अध्यक्ष का बड़ा बयान- ‘इसी साल मध्य प्रदेश में होगा छात्र संघ चुनाव. लंबे समय से चल रही है छात्र संघ चुनाव की मांग.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: ABVP राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज किशोर तिवारी ने नितिन नबीन के BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा- ‘छात्र संघ चुनाव होना चाहिए.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: विस्तार न्यूज के मंच पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने यहां बनने वाले मां शारदा लोक की प्लानिंग के बारे में बताया-
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: विधायक गिरीश गौतम ने विंध्य के विकास को लेकर कहा- ‘विंध्य के विकास को देखने के लिए 2003 के पहले जाना पड़ेगा. 2003 के पहले विंध्य कैसा था. आज कैसा है. इसका मूल्यांकन जब करेंगे तो कई चीजों को एक साथ देखना होगा. 2003 से पहले विंध्य की कनेक्टिविटी क्या थी. पर्यटन कैसा था. शिक्षा-स्वास्थय सब कैसा था.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर विधायक गिरीश गौतम ने कहा- ‘वो जिम्मेदारी पार्टी की है. इच्छा होना मतलब लपकना नहीं है. किसी तरह की पार्टी जिम्मेदारी देगी तो उसे निभाएंगे.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: नितिन नबीन के BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के सवाल पर वरिष्ठ BJP नेता और देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने कहा- ‘BJP छोटे-छोटे से कार्यकर्ता को कहां से कहां पहुंचा दे यही तो ताकत है भारतीय जनता पार्टी की.’
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: रीवा में ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ का आगाज
