Vindhya Gaurav Samman 2025: विस्तार न्यूज के मंच पर हुई विंध्य के विकास की बात, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने बताया हवाई सेवा से रीवा में क्या बदला
Vindhya Gaurav Samman 2025 LIVE: रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ का आयोजन किया गया. यहां ‘विंध्य म पंचाइत’ में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने विस्तार से चर्चा की.
विंध्य गौरव सम्मान 2025
Vindhya Gaurav Samman 2025 Highlights: मध्य प्रदेश और देश के ‘ग्रोथ इंजन’ विंध्य में एक बार फिर विस्तार न्यूज का मंच सजा. 19 दिसंबर को रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में ‘विंध्य गौरव सम्मान 2025’ और ‘विंध्य म पंचाइत’ का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं, विंध्य क्षेत्र के कई विधायक और राजनीतिक हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंचीं. यहां विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत और एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ सबने विस्तार से चर्चा की.