Vindhya Vistaar Samman 2024: विंध्य मध्य प्रदेश और देश का ग्रोथ इंजन है. विकास की उड़ान भर रहा विंध्य हमेशा से लोगों के बीच चर्चाओं में रहा है. विंध्याचल पर्वत की गोद में बसा मध्य प्रदेश का विंध्य क्षेत्र अपनी नैसर्गिक सुंदरता के साथ- साथ थर्मल पाव, खनिज संपदा और परंपरा के लिए जाना जाता रहा है. अब यह क्षेत्र विकास की तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. विंध्य की इस तेज रफ्तार की उड़ान पर चर्चा के लिए महा मंच सज चुका है. आज 22 दिसंबर को रीवा में ‘विंध्य की उड़ान’ और ‘विंध्य विस्तार सम्मान 2024’ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश की राजनीतिक शख्सियतों के साथ-साथ क्षेत्र और प्रदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
राजनीतिक शख्सियत और कई हस्तियां होंगी शामिल
इस कार्यक्रम में कई राजनीतिक शख्सियत और हस्तियां शामिल होंगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल रहेंगे. अध्यक्षता प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे. विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सीधी सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, रीवा महापौर अजय मिश्रा, सीधी विधायक रीति पाठक, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, विधायक प्रदीप पटेल, विधायक सिद्धार्थ तिवारी, नरेंद्र प्रजापति आदि शामिल होंगे.
दिनभर होगी चर्चा
रविवार दोपहर 1 बजे से दिन भर विंध्य की उड़ान और विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में लगातार विंध्य को लेकर चर्चा होगी. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर के लाल बलदेव सिंह सभागार, रीवा में आयोजित इस कार्यक्रम का LIVE प्रसारण विस्तार न्यूज TV चैनल, यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर होगा.