Vistaar NEWS

Indore: भारत की जीत का जश्न मनाने पर हिंसक झड़प; जमकर हुआ पथराव, गाड़ियां जलाई, जामा मस्जिद के पास हुई घटना

Violent clashes after celebrations of India's victory In Indore.

भारत की जीत का जश्न मनाने पर इंदौर में बवाल हो गया.

Indore Violence: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के चैंपियन के बाद जश्न मनाने पर इंदौर में हिंसक झड़प हो गई. महू में जीत का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए. पेट्रोल बम चलाए गए. इतना ही नहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. जामा मस्जिद क्षेत्र के पास से गुजने पर पथराव, कई गाड़ियों में आग लगाई

पथराव के बाद आगजनी

भारत के चैंपियन बनने पर इंदौर में जुलूस निकाला गया. जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार सहित अन्य इलाकों से गुजरा, तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जुलूस पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. एक-दूसरे पर पेट्रोल बम फेंके गए और कई गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था.

दुकानों और वाहनों को किया आग के हवाले

महू में जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा. इस दौरान विशेष वर्ग के लोग इकट्ठा हो गए और धरना देने लगे. तभी जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. तभी गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद गाड़ियों मे आग लगा दी. साथ ही कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया.

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

महू में हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज की. साथ ही आंसूगैस के गोले भी छोड़े. इलाके में बिगड़ते माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Exit mobile version