MP News: मध्य प्रदेश में बड़े शहरों में अब वीआईपी मूवमेंट के कारण आम लोगों को परेशानी नहीं होगी. भोपाल में मुख्यमंत्री निवास और मंत्रालय के पास हेलीपैड बनाने को लेकर 6 स्थानों पर सर्वे किया गया था. सर्वे की रिपोर्ट एसीएस को सौंप दी गई है. बताया जा रहा है कि सरकार सभी बड़े शहरों में 4 से 5 हेलीपैड का निर्माण करवाने की तैयारी में है. जिन 6 जगहों पर सर्वे किया गया था, उनमें विधानसभा के पास, ज्यूडिशल अकैडमी, भदभदाघाट क्षेत्र, प्रेमपुरा गांव, मानव संग्रहालय और पुलिस लाइन के आसपास निर्माण किया जा सकता है. हेलीपैड निर्माण को लेकर अगले महीने फैसला लिया जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है…
