Vistaar NEWS

MP: ‘राहुल गांधी देश का इतिहास नहीं जानते, सिर्फ स्क्रिप्ट देखकर स्पीच देते हैं’, RSS पर दिए बयान पर विश्वास सारंग भड़के

Vishwas Sarang attacked Rahul Gandhi.

विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर हमला बोला.

Vishvas Sarang On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वंय सेवक(RSS) पर दिए बयान पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. विश्वास सारंग ने कहा, ‘राहुल गांधी कब बड़े होंगे ये ज्ञान का विषय नहीं है. जिस व्यक्ति को देश का इतिहास नहीं पता, उसे RSS के बारे में क्या पता होगा. राहुल गांधी जैसे छुटभैये नेता पर टिप्पणी करना भी सही नहीं है.’

‘RSS पर बोलने की राहुल गांधी की हैसियत नहीं’

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी वह व्यक्ति है, जिसे देश के इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता, वह स्क्रिप्ट देखकर स्पीच देते हैं. उन्हें RSS के बारे में क्या पता कि RSS ने देश के लिए क्या काम किया है. राहुल गांधी जैसे छुटभैयै नेता की हैसियत नहीं है कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में बोल सकें. RSS जिस तरह देश की सेवा में लगा है. शायद ही दुनिया में कोई ऐसा संगठन होगा, जिसके कार्यकर्ता अपने घर-परिवार को छोड़कर देश की सेवा में लगा हो.’

वहीं कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भी सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘नकल के लिए भी अक्ल चाहिए होती है. कांग्रेस अपने नेताओं को चाहें जितना प्रशिक्षण दे दे, लेकिन कांग्रेस नेताओं का कुछ होने वाला नहीं है.’

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

राहुल गांधी ने RSS की तुलना CPM से की थी. केरल के कोट्टायम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘मैं RSS और कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दोनों से वैचारिक लड़ाई लड़ता हूं. इन दोनों में लोगों के लिए भावनाएं नहीं हैं. चाहें जितनी भी बड़ी-बड़ी बातें कर लो अगर आप लोगों के लिए महसूस नहीं कर सकते, उन्हें गले नहीं लगा सकते तो आप नेता नहीं बन सकते.’

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल के स्कूलों में ई-रिक्शे पर रोक, बच्चों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने जारी किया

Exit mobile version