Vistaar NEWS

MP News: ‘इस देश की ऐसी परंपरा कभी नहीं थी, माफी मांगें राहुल गांधी’, वोटर अधिकार यात्रा में PM Modi को गाली देने पर भड़के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग

Cabinet Minister Vishwas Sarang (File Photo)

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग(File Photo)

MP News: बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा(Voter Adhikar Yatra) में प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग(Vishwas Sarang) ने भी इसको लेकर गुस्सा जाहिर किया है. विश्वास सारंग ने कहा कि इस देश की ऐसी परंपरा कभी भी नहीं रही है. राहुल गांधी को तुरंत इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

‘देश की राजनीति को बदनाम किया जा रहा’

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी इस देश की परंपराओं को और इस लोकतंत्र को तारतार कर रहे हैं. पहले तो झूठ की यात्रा और अब इस वोट अधिकार यात्रा में चुने हुए प्रधानमंत्री को मां-बहन की गाली देना आपत्तिजनक ही नहीं खेदजनक है.

इस देश की कभी ये परंपरा नहीं रही कि आप प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं. राहुल गांधी को चाहिए और खुद आगे आकर जनता से माफी मांगे. ये नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं बल्कि देश की जनता का अपमान है. प्रधानमंत्री को गाली देकर इस देश की राजनीति को बदनाम किया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें: MP News: भिंड में खाद संकट पर भड़के विधायक नरेन्‍द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर को दिखाया मुक्‍का, समर्थकों ने अधिकारी को कहा ‘चोर’

वोटर अधिकार यात्रा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे सियासी विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है, इसे ‘नीचता की पराकाष्ठा’ करार दिया. बीजेपी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की है, जबकि कांग्रेस ने सफाई दी कि यह किसी बाहरी व्यक्ति की हरकत थी.

यूथ कांग्रेस के नेता ने आयोजित किया था कार्यक्रम

बिहार के दरभंगा जिले के अतरबेल में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक रैली में मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित किया था. वायरल वीडियो में मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं. हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या कोई अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद नहीं थे.

Exit mobile version