Vistaar NEWS

उमंग सिंघार के वोट चोरी के आरोप पर विश्वास सारंग का पलटवार, कहा- ये कुंभकरण से भी आगे निकले, सरकार बनने के 20 महीने बाद बता रहे

Political conflict in Madhya Pradesh on the issue of vote theft

वोट चोरी के मुद्दे पर मध्य प्रदेश में सियासी तकरार

MP News: देशभर में वोट चोरी को लेकर हो रही बहस के बीच मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव में 27 विधानसभा सीटों पर वोट चोरी का आरोप लगाया. वही उमंग सिंघार के आरोपों पर अब कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. विश्वास सारंग ने कहा, ‘सरकार बने हुए 20 महीने हो गए हैं. इन्हें अब गड़बड़ी दिखाई दे रही है.’

‘उमंग सिंघार कुंभकरण से भी आगे निकल गए’

उमंग सिंघार पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘हमारी संस्कृति में एक कुंभकरण हुए, जो 6 महीने सोते थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उनसे भी आगे निकल गए. सरकार को बने हुए 20 महीने हो चुके हैं. लगभग 625 दिन हो चुके हैं. उनको अब 625 दिन बाद याद आया कि चुनाव आयोग ने हेराफेरी कर दी.

‘उमंग सिंघार राहुल गांधी के सुर में सुर मिला रहे’

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सुर में सुर मिला रहे हैं. उन्हें अब 27 सीटों पर गड़बड़ी दिखा रही है. अरे वो तो केवल 27 सीटों का आंकड़ा ही दे पाए. हमको मध्य प्रदेश की जनता ने हमको 163 सीटों पर जिताया. 163 में से 127 हटाओ तो भी 135 आता है. मतलब मध्य प्रदेश की जनता ने हमको तब भी 135 सीटों पर जिताया. कांग्रेस बिना किसी तथ्य के आरोप लगा रही है.

‘वोट चोरी का आरोप सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू पर लगा था’

विश्वास सारंग ने आगे कहा, ‘कांग्रेस जब-जब सरकार में रही तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया और जब विपक्ष में रही तो संवैधानिक संस्थाओं की कार्यशैली पर सवाल किया. अगर आप वोटों की चोरी की बात करते हैं तो मैं आपको बता दूं, सबसे पहले वोट चोरी का आरोप राहुल गांधी के पूर्वज पंडित जवाहरलाल नेहरू पर लगा था. जब प्रधानमंत्री बनने के लिए वोटिंग हुई तो जवाहरलाल नेहरू को सिर्फ एक वोट मिला था, उनसे ज्यादा वोट सरदार पटेल को मिला था. लेकिन फिर भी आपके पूर्वज प्रधानमंत्री मिल गए.

हर हार के बाद कभी ईवीएम को दोष देना, कभी चुनाव आयोग को दोष देना, कभी वोटर लिस्ट पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं. यही काम है. जिस आदमी के नेतृत्व में 90 चुनाव लड़ा गया हो और हार मिली हो. ऐसे आदमी की मनोस्थिति हम समझ सकते हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर भी वोट चोरी हुई’, उमंग सिंघार ने कहा- चुनाव में BJP को फायदा पहुंचाया जा रहा

उमंग सिंघार ने ये कहा था

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वोट चोरी के मुद्दे पर मंगलवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पारदर्शिता बहुत जरूरी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने डेटाबेस आधारित ग्राफिक्स दिखाए. जिसके जरिए उन्होंने वोट चोरी का दावा किया. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के अंदर भी 27 से ज्यादा सीटों पर वोट चोरी हुई है. कुछ महीने पहले ही लाखों मतदाता जोड़े गए हैं. इसके कारण INC के उम्मीदवार हार गए. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि BJP को अनैतिक लाभ देने के लिए ऐसा किया गया है.

Exit mobile version