Vistaar Health Conclave: 31 अगस्त को भोपाल के होटल मैरियट में विस्तार न्यूज हेल्थ कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. इस कॉन्क्लेव में ‘आधुनिक जीवन शैली में बढ़ती बीमारियों पर विमर्श’ टॉपिक पर चर्चा हुई. कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल और राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स इसमें शामिल हुए. संतुलित आहार, अपर्याप्त नींद और बिना टाइम टेबल की कार्यशैली के कारण हार्ट अटैक, डायबिटीज और हाई कॉलेस्ट्रोल जैसी भयानक बीमारियां दस्तक दे रही हैं. इस विषय पर विस्तार न्यूज हेल्थ कॉन्क्लेव आयोजित हुआ. विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अलग-अलग सवालों का जवाब दिए. साथ ही अपनी राय रखी और उपाय भी बताए.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल
विस्तार न्यूज़ हेल्थ कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल होने के लिए पहुंचे.
राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने हमीदिया अस्पताल के नाम बदलने की मांग के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- ‘शेक्सपियर ने कहा है नाम में क्या रखा है, लेकिन राम-कृष्ण की बात क्यों करते हैं?’
राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया- ‘हमारी पूर्ववर्ती सरकारों ने बढ़ती आबादी को देखते हुए डॉक्टर्स को संख्या नहीं बढ़ाई. पहले जहां केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, हमने पिछले एक साल में 5 मेडिकल कॉलेज बनाए और 200 सीट्स बढ़ी.’
राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा- ‘ निरोगी काया नहीं है तो माया का कोई मतलब नहीं है. आपकी सबसे बड़ी संपत्ति आपका शरीर है. आपकी प्राथमिकता अपना स्वस्थ शरीर होना चाहिए.
राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा- ‘विस्तार न्यूज का अभिनंदन है की आपने इस तरह का कॉन्क्लेव आयोजित किया.’
कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा- ‘कमियों को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. नियम बनाया गया है कि डॉक्टर की पहली नौकरी गांव में हो. 5 साल तक नौकरी गांव मे ही करना होगा.’
कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा- ‘मेरे गुरु ने कहा है की भोजन और भजन अपने हिसाब से करना चाहिए…शरीर के लिए श्रम जरूरी है…दो वक्त के खाने के बीच पर्याप्त फासला होना चाहिए.’
कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा- मैं आपदाओं में काम करने वाला व्यक्ति हूं…स्वस्थ रहना जरूरी है…भगवान से मांगना चाहिए मन और शरीर स्वस्थ रहे. शक्कर छोड़ना मेरे लिए वरदान रहा है.’
विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रेजश राजपूत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से पूछा- ‘नेताओं का बीमार होना बड़ी खबर होती है?’
इस पर उन्होंने जवाब दिया- ‘हमारे पास जनता की जिम्मेदारी है…उसे निभाना हमारे लिए पहले है.’
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दीप जलाए
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ICMR की स्टडी के मुताबिक आने वाले दिनों में भारत में हर 9 में से 1 इंसान को कैंसर हो सकता है. हालांकि, कैंसर से लोग ठीक होते हैं. कैंसर का लेटेस्ट से लेटेस्ट ट्रीटमेंट होता है.
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ने बताया कि कैंसर एक बीमारी है, जो सेल्स की अननैचुरल ग्रोथ के कारण होता है. इसके कारण ट्यूमर बनता है. कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है. इसका हमारी लाइफस्टाइल से बहुत ज्यादा लेना देना है.
कार्डियोलॉजिस्ट योगेश निवारी ने बताया कि महिलाओं में किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण पुरुषों के मुकाबले देरी से दिखाई देते है. दोनों रूटीन चेकअप कराना चाहिए. लेकिन महिलाओं में अटैक सीवियर होता है.
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विक्रम वाटी ने बताया कि भारत चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा डायबिटीज के केस हैं. मध्य प्रदेश में तेजी से 14 साल से कम उम्र के बच्चों में ये बीमारी बढ़ रही है. सरकार को इस पर सोचना चाहिए.
सरस्वती वंदना के साथ हेल्थ कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई
विस्तार न्यूज़ के हेल्थ कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
