Vistaar NEWS

‘विकास की शुरुआत अच्छी सड़क के साथ ही होती है…’ कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बताया लोकपथ ऐप का हाल

rakesh_singh_vistaar

विस्तार स्थापना उत्सव में मंत्री राकेश सिंह

Vistaar Sthapna Utsav: मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने विस्तार न्यूज को एक साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं. 6 मई को भोपाल के होटल ताज लेकफ्रंट में आयोजित विस्तार स्थापना उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मंत्री राकेश सिंह ने एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत (Brajesh Rajput) के अलग-अलग सवालों का जवाब दिया.

बड़े विभाग की जिम्मेदारी

मंत्री राकेश सिंह ने PWD विभाग की जिम्मेदारी को लेकर कहा कि दायित्व महत्वपूर्ण नहीं है. किस तरह से उसका निर्वहन किया जा रहा है यह महत्वपूर्ण है. BJP के कार्यकर्ता के रूप में हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्व जब जो जिम्मेदारी दे उसे उसी तरह निभाना है. लोगों को कैसा लग रहा है यह महत्वपूर्ण है.

‘विकास की शुरुआत अच्छी सड़क के साथ ही होती है…’

मंत्री राकेश सिंह ने कहा- ‘मध्य प्रदेश गांव-गांव तक सड़कों के मामले में पहुंच चुका है. प्रदेश में BJP की सरकार बनने के बाद से ही गांव-गांव तक सड़क पहुंची है. सड़क एक ऐसा मार्ग है, जिसे समृद्धि का मार्ग कह सकते हैं. विकास की शुरुआत अच्छी सड़क के साथ ही होती है. CM मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग ने एक नई शुरुआत की है.’

ये भी पढ़ें- ‘MP की धरती पर लव जिहाद क्या किसी भी जिहाद के लिए कोई जगह नहीं…’, CM मोहन यादव बोले- आरोपियों को दफन कर देंगे

लोकपथ ऐप’ अब किस हाल में है?

मंत्री राकेश सिंह ने कहा- ‘लोक पथ एक ऐसा ऐप है, जिसमें लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों को सम्मालित किया है. अगर किसी सड़क पर गड्ढा है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिए उसकी फोटो खींचकर अपलोड करे. इसके जरिए 7 दिन में उसी क्षेत्र का सर्विस इंजीनियर गड्ढा भरकर फोटो अपलोड करेगा, नहीं तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. KBC शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी शो में लोकपथ ऐप को लेकर सवाल किया था.’

ये भी पढ़ें- लव जिहाद से लेकर MP की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलने वाली सौगातों तक…हर मुद्दे पर खुलकर बोले डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला

Exit mobile version