Vistaar NEWS

‘MP की धरती पर लव जिहाद क्या किसी भी जिहाद के लिए कोई जगह नहीं…’, CM मोहन यादव बोले- आरोपियों को दफन कर देंगे

cm_mohan_vistaar_exclusive

विस्तार स्थापना उत्सव में CM मोहन यादव

Vistaar Sthapna Utsav: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) विस्तार स्थापना उत्सव में शामिल हुए. 6 मई को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित TV चैनल विस्तार न्यूज के एक साल पूरे होने के मौके पर विस्तार स्थापना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर CM मोहन यादव ने विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत (Brajesh Rajput) और एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी (Gyanendra Tiwari) के साथ मंच पर कई मुद्दों पर बात की. साथ ही तीनों के बीच जमकर हंसी-ठिठोली भी हुई.

‘विस्तार की रफ्तार कभी थमे नहीं…’

CM डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले विस्तार न्यूज को एक साल का सफर पूरा करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा- ‘विस्तार न्यूज के एक साल पूरे होने पर शुभकामनाएं. विस्तार की रफ्तार कभी थमे नहीं.’

‘आरोपियों को जमीन में दफन कर देंगे’

CM डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले को लेकर कहा- ‘मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद क्या किसी भी जिहाद के लिए कोई जगह नहीं है. आरोपियों को जमीन में दफन कर देंगे.’

‘2028 में अब तक का सबसे अच्छा सिंहस्थ होगा’

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में साल 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ को लेकर CM मोहन यादव ने कहा- ‘मैं स्वयं उज्जैन से आता हूं. यह बात सही है कि विश्व में सबसे बड़ा मेला सिंहस्थ में होता है. मैं यह कह सकता हैं कि इस बार का सिंहस्थ अब तक का सबसे अच्छा सिंहस्थ होगा.’

सीएम मोहन यादव का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा!

विस्तार उत्सव कार्यक्रम में CM मोहन यादव का अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने मंच पर एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत और एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ जमकर हंसी-ठिठोली भी की.

ये भी पढ़ें- लव जिहाद से लेकर MP की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलने वाली सौगातों तक…हर मुद्दे पर खुलकर बोले डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला

प्रदेश के बजट को 7 लाख करोड़ तक पहुंचाना है

CM डॉ. मोहन यादव ने कहा-‘प्रदेश के बजट को 7 लाख करोड़ तक पहुंचाने का उद्देश्य है. प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय लगातार बढ़ रही है. GIS से पहले रीजनल कॉनक्लेव किया. प्रदेश में निवेश भी आ रहा है.’

ये भी पढ़ें- अमित शाह के साथ काम करने में विश्वास सारंग को क्यों लगता है डर?

Exit mobile version