Vistaar News Health Conclave: विस्तार न्यूज़ हमेशा आम लोगों से जुड़ी हुई खबर दिखाता है. सामाजिक हित से जुड़े मुद्दे हों या सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की पहल हर क्षेत्र में विस्तार न्यूज़ ने बेमिसाल काम किया है. आज की दौड़ भाग वाली जिंदगी में लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिस कारण वे कई बीमारियों से घिरते जा रहे हैं. असंतुलित आहार, अपर्याप्त नींद और बिना टाइम टेबल की कार्यशैली के कारण हार्ट अटैक, डायबिटीज और हाई कॉलेस्ट्रोल जैसी भयानक बीमारियां दस्तक दे रही हैं. इस विषय पर विस्तार न्यूज़ हेल्थ कॉन्क्लेव आयोजित करने जा रहा है.
विस्तार के मंच पर डॉक्टर्स करेंगे सेहत की बात
विस्तार न्यूज़ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में 31 अगस्त को हेल्थ कॉन्क्लेव आयोजित करने जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में ‘आधुनिक जीवन शैली में बढ़ती बीमारियों पर विमर्श’ टॉपिक पर चर्चा की जाएगी. ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा. अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे और जीवन शैली को सुधारने के लिए उपाय बताएंगे.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे शामिल
विस्तार न्यूज़ हेल्थ कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल होंगे. विस्तार न्यूज़ के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत और एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
