MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. भूख हड़ताल पर बैठे किसानों से मिलने अधिकारी पहुंचे. खबर चलने के बाद किसानों के स्वास्थ्य को लेकर उज्जैन संभाग कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लिया. सीधे मुद्दे की बात में खबर चलने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को किसानों से मिलने भेजा.
4 गुना राशि किसानों को दिए जाने का दिया आश्वासन
विस्तार न्यूज़ पर खबर चलने के बाद किसानों के स्वास्थ्य को लेकर उज्जैन संभाग कमिश्नर ने मामले में संज्ञान लिया. अधिकारीयों ने गाइडलाइन की चार गुना राशि किसानों को दिए जाने का आश्वासन दिया. एडीएम ने किसानों से अनशन समाप्त करने का किया आग्रह. धरना स्थल पर ADM संजीव जैन, SDM कन्हैयालाल तिलवारे, कन्नौद तहसीलदार मती अंजली गुप्ता किसानों से मिलने पहुंचे. साथ में कन्नौद टी आई तहजीब काजी सहित स्थानीय प्रशासन पुलिस और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे. आर्बिटेशन में किसानों को मुआवजा राशि बढ़ाने का मिला आश्वासन विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाई थी किसानों की समस्या, ADM संजीव जैन से भी विस्तार न्यूज़ ने बातचीत की थी.
40 दिनों से धरने पर बैठे किसान
देवास जिले के कन्नोद में अन्नदाता यानी किसान 40 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. किसान इंदौर- बुधनी रेल लाइन परियोजना के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. किसान की भूमि रेल लाइन की जद में आ रही है. 8 गांव के 16 किलोमीटर के एरिया में होने वाले रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. यह 16 किलोमीटर का दायरा धनतलाव घाट से कलवार घाट तक का है. इसी 16 किलोमीटर रेल लाइन का विरोध किसान कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि इन 8 गांव के 3000 से ज्यादा किसान परिवार प्रभावित है जिनका उपजाऊ खेती की जमीन और मकान रेलवे रेल लाइन के लिए अधिग्रहित कर रहा है लेकिन किसान अपनी जमीन और मकान को देना नहीं चाहते हैं.
ये भी पढे़ं: Minister Vijay Shah: फिर विवादों में मंत्री विजय शाह, कार्यक्रम में समर्थक ने पहनाए जूते, सीएम भी थे मौजूद
