Vistaar News In Shillong: इंदौर के शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी का जहां पर शव मिला, उस जगह पर विस्तार न्यूज़ की टीम पहुंची. राजा रघुवंशी की हत्या दाव नाम के हथियार से की गई थी. जिस इलाके से डेड बॉडी को फेंका गया वो भारत के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक माना जाता है. अनुमान है कि हत्या के बाद शव को ऊंचाई से करीब 2 हजार फीट नीचे फेंक दिया गया. ये क्षेत्र पहाड़ों से सटा हुआ है. विस्तार न्यूज़ की टीम ने शव फेंकने वाली जगह की हर एंगल से तस्वीरें ली.
‘4 फीट ऊंची रेलिंग के कारण कोई खुद नहीं गिर सकता‘
जिस जगह राजा रघुवंशी का शव मिला था, उसको लेकर राजा के भाई ने गोविंद ने बताया था कि यहां से हजारों फीट नीचे कोई खुद नहीं गिर सकता. लगभग 4 फीट ऊंची रेलिंग लगी है, जिसके कारण यहां से गिरना आसान नहीं है. हत्या के बाद शव को नीचे फेंका गया है.
Indore Missing Couple | जहां मिला राजा का शव, वहां पहुंचा विस्तार नयूज…#RajaRaghuvanshi #SonamRaghuvanshi #Meghalaya #Indore #Shilong #IndoreMissingCouple #VistaarNews @Chhaya_83 @NeeteshGarg pic.twitter.com/jKu6TTL97h
— Vistaar News (@VistaarNews) June 8, 2025
शव ना मिले, इसलिए खाई में फेंका!
इंदौर के राजा रघुवंशी का शव लगभग 2 हजार फीट नीचे खाई में मिला था. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने शव गहरी खाई में ऐसी जगह फेंका था, जिससे शव किसी को आसानी से ना मिल सके. लेकिन ड्रोन की मदद लेने के बाद शव का पता चला गया.
2 जून को गहरी खाई में मिला था शव
हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के साथ हादसे ने पूरे देश को दहला दिया है. 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला था. वहीं 15 दिन बाद भी सोनम का पता नहीं लग पाया है. विस्तार न्यूज़ पूरी घटना की पड़ताल करने के लिए मेघालय पहुंच चुका है. संवाददाता नीतेश गर्ग ने सोहरा स्थित पुलिस थाने का दौरा किया. कपल ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल किया था. उसका मुआयना किया, जिस पर कई जगह खरोंच के निशान थे. इसी पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Video: भोपाल में न्यू मार्केट की दुकानों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की, घटना CCTV कैमरे में कैद; पुलिस ने FIR दर्ज की
