Vistaar NEWS

MP Weather: आज मौसम का मिलाजुला मिजाज; भोपाल में छाए रहेंगे बादल, चंबल में तापमान बढ़ा रहेगा

There will be relief from heat in the first week of April

सांकेतिक तस्वीर

MP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मार्च में मध्य प्रदेश में मौसम का मिलाजुला मिजाज देखने को मिलेगा. सोमवार को भोपाल में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी. वहीं चंबल और ग्वालियर मे तेज धूम देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में तापमान में गिरावट आ सकती है.

मुरैना में तेज बारिश के साथ ओले गिरे

मार्च के पहले ही दिन मुरैना में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. हालांकि दूसरे दिन यहां मौसम साफ रहा. सोमवार को भोपाल में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है. हालांकि मंगलवार से प्रदेश भर में तापमान में गिरावट हो सकती है. जिससे गर्मी का असर कम देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: MP News: पूर्व CM दिग्विजय सिंह की जमीन UP में धोखाधड़ी करके बेच दी, निर्माण काम शुरू होने के बाद पता चला

जानिए किस संभाग में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलेगा. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में लू चल सकती है. वहीं 20 मार्च के बाद कई जिलों में बारिश हो सकती है

पहले दिन ही दिखी तापमान में गिरावट

मार्च के पहले दिन यानी शनिवार को ही तापमान में गिरावट दिखाई दी. मौसम विभाग के मुताबिक बादलों की आवाजाही के कारण शनिवार को कई शहरों में पारा नीचे लुढ़क गया. शनिवार को ग्वालियर में 3.8 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 29.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, धार, बैतूल में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली.

अप्रैल-मई में हीट वेव का ज्यादा असर

मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में तो मौसम लगातार बदलता रहेगा. लेकिन मार्च से मई तक जाते-जाते तापमान बढ़ जाएगा. मई के शुरुआत से ही हीट वेव देखने को मिल सकता है. जिसके कारण लगभग एक महीने तक गर्म हवाएं चलेंगी.

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के कारण बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं का रूख बदलने से तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश की स्थिति बनेगी। पहले और दूसरे सप्ताह में बादल छाएंगे। तीसरे चौथे सप्ताह में बारिश के साथ हीट वेव चलेगी। इस दौरान ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

Exit mobile version