Vistaar NEWS

MP में टूटा 24 साल का रिकॉर्ड! पहली बार आधे प्रदेश में 1 MM बारिश भी नहीं, छत्तीसगढ़ में भी मानसून पर लगा ब्रेक

cg weather forecast today

आज का मौसम समाचार

Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून का 24 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. अगस्त का महीना शुरू हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन दिनों में भोपाल समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में 1 MM भी बारिश नहीं हुई है. 2001 के बाद अब अगस्त में मानसून की ऐसी बेरुखी देखने को मिली है. वहीं, छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां भी रायपुर समेत अधिकांश जिलों में मानसून पर ब्रेक ही लगा हुआ है.

9 दिन में 1 MM बारिश भी नहीं

भोपाल सहित मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में अगस्त के पहले 9 दिन बिना बारिश के गुजर गए हैं. 24 साल में पहली बार इस अवधि में एक मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई है. शनिवार को सावन के अंतिम दिन भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन तापमान पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा.

14 अगस्त से हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 14 अगस्त से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जो एक बड़े मानसूनी सिस्टम में बदल सकता है. इसका असर रीवा से नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ज्यादा होगा, जबकि भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों में 15 अगस्त से हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है.

दो दौर में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 24 साल में पहली बार अगस्त के शुरुआती 9 दिन पूरी तरह सूखे रहे हैं. 2000 में भी ऐसी स्थिति देखी गई थी. अगस्त में औसतन 326 मिमी बारिश होती है. इस महीने दो बारिश के दौर से इस कोटे के पूरा होने की उम्मीद है.

भोपाल में 25% ज्यादा बारिश

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल मानसून की इस बेरुखी का बारिश के कुल आंकड़ों पर असर नहीं पड़ा है. 1 जून से अब तक मध्य प्रदेश में 737.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 560 मिमी से 32% ज्यादा है. वहीं, भोपाल जिले में इस दौरान 711.5 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य 569.8 मिमी से 25% अधिक है.

ये भी पढ़ें- कम हुई MP से UP और बिहार की दूरी! सिर्फ 8 घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ, पटना के लिए भी दौड़ेगी वंदे भारत

छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत ज्यादातर जिलों में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक पूरे क्षेत्र में बिजली चमकने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव होने के बाद फिर से बारिश होने की संभावना है.

Exit mobile version