Vistaar NEWS

Weather News: आज न निकलें घर से बाहर! MP-छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

weather news

मौसम समाचार

Weather News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है. सर्दी और ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों के साथ-साथ अब अलाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है. बदलते मौसम के बीच अगर आप भी आज रविवार को कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो घर पर ही रहें. मौसम विभाग ने आज 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं. इस कारण पूरे प्रदेश में करीब 5 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज भी कड़ाके की ठंड और कोल्ड वेव यानी शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज विदिशा, नीमच, रायसेन, मंदसौर, धार, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में शीतलहर चलने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ में भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. रविवार को पेंड्रा, कोरिया, दुर्ग, खैरागढ़, बलरामपुर, मुंगेली, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ समेत कई स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.

बर्फबारी के कारण बढ़ी ठिठुरन

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के शहरों में सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं. यही वजह है कि इस कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा और ठंडी हवाओं का अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

राजस्थान के कई जिलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है.

Exit mobile version