Vistaar NEWS

Weather News: MP-छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंडी, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

weather_news

मौसम समाचार

Weather News: इस साल दिसंबर के महीने में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण लगातार ठंड बढ़ रही है. ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. लोगों को राहत पाने के लिए गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है. इसके अलावा गिरते तापमान के कारण बीमारियां भी लोगों को अपने चपेट में ले रही हैं. मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी MP-छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा हुआ है. लगातार 9 दिनों से शीतलहर चल रही है. इस साल दिसंबर के महीने में ठंड ने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. आज मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में सर्द हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम

छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवा के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर चलने की संभावना जताई है.

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गिरते तापमान और कड़ाके की सर्दी से राजधानी में कंपकंपी बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो रहा है. IMD ने दिल्ली-NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इधर, दमघोंटू हवा को देखते हुए पूरी दिल्ली में GRAP-4 की पाबंदियों को लगा दिया गया है.  ऐसे में फिलहाल दिल्लीवालों को मोटी रजाई-कंबल और गर्म कपड़ों के साथ ठंड का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

बिहार-झारखंड में तापमान में भारी गिरावट

बिहार की राजधानी में पटना समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है. आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात्रि के तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर बना हुआ है. दिन के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान रात्रि के तापमान में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें: कोहरे के चपेट में दिल्ली-NCR, AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में, तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचा

झारखंड में भी हाड़ कंपानेवाली ठंड कहर बरपा रही है. गर्म कपड़े और अलाव तापने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. राज्य में मौसम का मिजाज बदलेगा. 20 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम समेत चार जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

बारिश की संभावना

तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 17 से 20 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ-साथ कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की भी आशंका है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी 17 से 19 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Exit mobile version