Weather Update: देश के उत्तरी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब-हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में बुधवार को बारिश हुई. वहीं दो और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई गई है जिसका असर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही आज राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
उत्तर प्रदेश: प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही पूर्वांचल और बुंदेलखंड के जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस अयोध्या और बुलंदशहर में और अधिकतम तापमान प्रयागराज में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. वहीं पश्चिमी इलाके में कहीं-कही हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. वहीं चंबल और पूर्वी मध्य प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के कॉफी बागान में बंधक बनाकर रखे गए 12 मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराया, 70 अभी भी फंसे
छत्तीसगढ़: पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आगामी 2 दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रायपुर में 36.0 डिग्री और बलरामपुर में सबसे कम 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार: अगले 24 घंटे राज्य के उत्तर भाग के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद 2 दिनों के दौरान राज्य के तापमान में 3 से 5°C की गिरावट हो सकती है.
दिल्ली-NCR: इलाके में मौसम साफ रहेगा. हल्की धुंध छाई रहेगी. 5 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.
राजस्थान: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इससे पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हुई. इससे पारे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कोल्ड वेव की संभावना जताई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 28.7 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया.
