कर्नाटक के कॉफी बागान में बंधक बनाकर रखे गए 12 मजदूरों को पुलिस ने मुक्त कराया, 70 अभी भी फंसे
अशोकनगर के 12 मजदूरों को कर्नाटक के कॉफी बागान से मुक्त कराया गया
Ashoknagar News: अशोक नगर पुलिस ने कर्नाटक के एक कॉफी बागान में बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 12 मजदूरों को कॉफी बागान से सुरक्षित बाहर निकाला है. सभी अशोकनगर के ही रहने वाले हैं. टकनेरी, कोलूआ, बरखेड़ी सहित चार गांवों के ये मजदूर कॉफी बागान में काम करने गए थे.
एजेंट कंपनी से पैसे लेकर फरार
अशोक नगर के रहने वाले इन सभी मजदूरों को एक एजेंट कर्नाटक के कॉफी बागान ले गया था. वहां ले जाकर उसने कॉफी कंपनी से 90 हजार रुपये लिए और फरार हो गया. मजदूरों को एक पहाड़ी इलाके में स्थित कॉफी बागान में बाउंड्री के अंदर कैद करके रखा गया था. सिर्फ रविवार को एक-दो लोगों को ही राशन लेने के लिए बाहर जाने की अनुमति थी. मुख्य गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था जो किसी को बाहर नहीं जाने देता था.
ये भी पढ़ें: जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में एक मौत, 5 लोग घायल
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया
30 जनवरी को कुछ परिजनों ने अशोक नगर पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर फंसे हुए मजदूरों का पता लगाया. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें छुड़वाया गया. मुक्त कराए गए मजदूर ट्रेन से अशोक नगर पहुंच गए हैं.
70 मजदूर अभी फंसे हैं
अशोकनगर पहुंचे मजदूरों ने बताया कि कॉफी बागान में अभी भी 70 मजदूर फंसे हुए हैं. इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वहां फंसे हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर लाया जाएगा.