Vistaar NEWS

Weather Update: आज क्रिसमस पर रहेगा बारिश और ठंडी का सितम, MP में ओले का अलर्ट, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

weather_update

मौसम समाचार

Weather Update: देश भर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विभाग ने बुधवार को देश के कई राज्यों मे बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली में हो सकती है बूंदाबांदी

राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में क्रिसमस पर कोहरा छाया हुआ है. जिससे दृश्यता कम हो गई और मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.

IMD ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. दिल्ली-NCR में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश में गिर सकते हैं ओले

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश और ओले गिरने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, अशोकनगर और गुना में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर को सिस्टम स्ट्रॉन्ग होने के कारण 21 जिलों में ओले गिने और तेज बारिश होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में रहेगी नमी

छत्तीसगढ़ में आज भी नमी छाई रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- 22 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था MP के लिए ‘मेगा प्लान’, अब PM मोदी करेंगे शुरुआत, 44 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

UP में बूंदाबांदी

बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ, सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान करेगी. हरियाणा के हिसार का बालसमंद क्षेत्र राजस्थान के चुरू और जम्मू से भी ठंडा है. हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जम्मू का 7.6 डिग्री और चुरू का 9.5 डिग्री रहा.

Exit mobile version