Vistaar NEWS

Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे का यलो अलर्ट, उत्तराखंड-यूपी में होगी बारिश, जानिए MP-छत्तीसगढ़ का हाल

Weather

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Update: देश के कई इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) एक्टिव हो गया है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. ओडिशा, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम में में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी भाग में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और रात में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद और अधिकतम तापमान प्रयागराज में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे में बदलाव देखा जा सकता है. प्रदेश के पश्चिम और पश्चिमोत्तर भाग में बारिश की संभावना है. 3 फरवरी को सबसे कम तापमान राजगढ़ में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 95 हजार मेधावी छात्रों को मिलेगी सौगात, CM मोहन यादव बांटेंगे लैपटॉप की राशि, 5 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कूटी

छत्तीसगढ़: प्रदेश में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं इसके बाद इसमें बढ़ोतरी नजर आएगी. मौसम विभाग किसी विशेष परिवर्तन का अलर्ट जारी नहीं किया है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान सुकमा में 10.7 डिग्री और बलरामपुर में सबसे कम 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार: कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज मधेपुरा और आररिया में घना कोहरा छाया रहेगा.

दिल्ली-NCR: इलाके में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया. इससे विजिबिलिटी 20 मीटर रह जाएगी. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी दी है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

राजस्थान: पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 फरवरी को बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 और 4 फरवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में सक्रिय हो सकता है. इससे पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Exit mobile version