MP News: 95 हजार मेधावी छात्रों को मिलेगी सौगात, CM मोहन यादव बांटेंगे लैपटॉप की राशि, 5 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कूटी

MP News: करीब 90 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि दी जाएंगे. वहीं 5 हजार छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी जाएंगी
सीएम मोहन यादव प्रदेश के 90 हजार छात्रों को लैपटॉप की राशि वितरित करेंगे

प्रतिकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी की सौगात मिलने वाली है. राज्य सरकार की ओर से ये घोषणा की गई है. 5 फरवरी को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के करीब 95 हजार छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप की राशि दी जाएंगे.

सीएम मोहन यादव करेंगे वितरण

5 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव छात्र-छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप की राशि वितरण करेंगे. करीब 90 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि दी जाएंगे. वहीं 5 हजार छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी जाएंगी.

‘जापान से लौटकर सीएम ने किया था वादा’

4 दिवसीय जापान यात्रा पूरी करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार यानी 2 फरवरी को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि देंगे. वहीं स्कूलों की प्रावीण्य सूची (मैरिट लिस्ट) में आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में शीघ्र ही विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि तथा प्रावीण्य सूची में आने वाले पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी भी प्रदान की जायेगी.

ये भी पढ़ें: रेल बजट में एमपी को मिले 14,745 करोड़ रुपये, 31 नए प्रोजेक्ट को मिला अप्रूवल, 80 अमृत स्टेशनों का होगा विकास

उमंग सिंघार ने सरकार पर निशाना साधा था

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को प्रदेश के मेधावी छात्रों के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए. योजना को एक साल की वजह हमेशा के लिए होना चाहिए. मेधावी छात्र हमारे मध्य प्रदेश के भविष्य हैं. हम लोगों ने इसकी शुरुआत एक्टिवा देकर की थी. हमारे साथी विधायक भी इसमें शामिल रहे. हम प्रयास कर रहे हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सांकेतिक रूप से स्कूटी दे. इसे लेकर हम चर्चा कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा कहना है कि सरकार विपक्ष के आह्वान पर क्यों जागती है. क्या सरकार के पास पैसे नहीं हैं? क्या सरकार इसे दे नहीं दे सकती है? यदि दे सकती है तो इसे पूरा करे. विधानसभा का सत्र खत्म हो गया. परीक्षा का समय आ गया. जापान से लौटकर अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम स्कूटी और लैपटॉप देंगे.

ज़रूर पढ़ें