Weather Update: बुधवार को देश के बड़े हिस्से में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. जहां झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश हुई. वहीं जम्मू कश्मीर, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली. अगले 24 घंटे की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यूपी, बिहार, नॉर्थ-ईस्ट के लिए यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और जम्मू कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है.
उत्तर प्रदेश: प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.
अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2°C की गिरावट होना का अनुमान है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में और अधिकतम तापमान प्रयागराज में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश: 19 फरवरी को प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. ग्वालियर और रीवा संभाग में सुबह और शाम हल्का कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की बात नहीं कही है. इसके बाद तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य का न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 7.8 डिग्री और बड़वानी के तालुन में सर्वाधिक 33.9 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: शिवनवरात्रि के तीसरे दिन बाबा महाकाल का शेषनाग शृंगार किया गया, रजत बिल्ब पत्र के साथ चंदन और ड्राईफ्रूट से सजाया गया
छत्तीसगढ़: ओडिशा और झारखंड की सीमा से लगे जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 22 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के बड़े हिस्से में बादल छाये रहेंगे. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान जगदलपुर में 34.6 डिग्री और अंबिकापुर में सबसे कम 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार: बांका और भागलपुर समेत कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश देखी जा सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है. अगले 48 घंटे में उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पू्र्वी भाग में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान हैृ. इससे अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा.
दिल्ली-NCR: बुधवार को दिल्ली-NCR का आसमान बादलों से ढंका रहा. अगले 24 घंटे इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. छुटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है. 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
