Vistaar NEWS

MP News: बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे मालामाल! पश्चिम मध्य रेलवे ने 9 महीनों में 101 करोड़ वसूले

File Photo

File Photo

MP News: ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना कानूनी अपराध है. लेकिन इस अपराध को कई लोग इतनी बार कर रहे हैं कि रेलवे मालामाल हो गया है. दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के पिछले 9 महीनों में ही बिना टिकिट सफर करने वाले यात्रियों से 101 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल कर लिया हैं. यानी बेटिकट यात्रियों ही रेलवे का खजाना भर रहे हैं. इतनी बड़ी राशि तो रेलवे के पास तब नहीं आती, जब ये सभी यात्री ट्रेन का जायज टिकट लेकर यात्रा करते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा 16% ज्यादा है. यानी सख्ती के बावजूद भी बिना टिकट यात्रियों की संख्या में इजाफा ही हुआ है.

तीनों रेल मंडलों में हुई वसूली

पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों यानी जबलपुर, भोपाल और कोटा में यात्री गाड़ियों और स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से दिसंबर 2025 तक कुल 14 लाख 65 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 101 करोड़ 16 लाख रूपये का राजस्व हासिल किया है. जो इसी अवधि में पिछले वर्ष वसूले गये जुर्माने यानी कुल 87 करोड़ 36 लाख रूपये की तुलना में 15.80 प्रतिशत अधिक है.

जबलपुर मंडल में 48 करोड़ 94 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

जबलपुर मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जांच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के खिलाफ 6 लाख 63 हजार प्रकरण से रेलवे ने 48 करोड़ 94 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 29.46 प्रतिशत की राजस्व में वृद्धि हुई है.

भोपाल मंडल में 30 करोड़ 48 लाख की वसूली

भोपाल मंडल 4 लाख 75 हजार प्रकरण से रेलवे ने 30 करोड़ 48 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 04.45 प्रतिशत की राजस्व में वृद्धि हुई है. कोटा मंडल से 3 लाख प्रकरण से रेलवे ने 20 करोड़ 02 लाख रूपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 07.11 प्रतिशत की राजस्व में वृद्धि हुई है.

रेलवे के अधिकारी रेल यात्रियों से अपील करते हैं कि बिना टिकट यात्रा ना करें. उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

ये भी पढे़ं: MP News: एमपी के सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, साल की पहली परीक्षा फरवरी में, हजार से अधिक पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Exit mobile version