Phool Singh Baraiya Net Worth: मध्य प्रदेश में भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए बेहूदा बयाने के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस विधायक के बयान के बाद से ही बीजेपी समेत तमाम सामाजिक संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हर तरफ फूल सिंह बरैया की आलोचना हो रही है. आखिर कौन हैं कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, जो अपने बयान के बाद देशभर में चर्चा में आ गए हैं.
2 करोड़ से ज्यादा का कर्ज
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में फूल सिंह बरैया ने भी कांग्रेस की तरफ से भांडेर सीट से पर्चा भरा था. इस दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 30 लाख की चल संपत्ति है. इसमें 4 लाख 10 हजार की 3 बंदूकें भी शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास करीब एक करोड़ 80 लाख की अचल संपत्ति है. इसमें 60 लाख की जमीन और एक करोड़ 20 लाख का एक अपार्टमेंट शामिल है.
वहीं शपथ पत्र के मुताबिक कांग्रेस विधायक पर 2 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. फूल सिंह बरैया ने अलग-अलग पर्पज से लोन ले रखा है. इसमें घर बनवाने से लेकर एजुकेशन लोन भी शामिल है.
ग्वालियर से की है इंजीनियरिंग
64 साल के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. बरैया ने एमआईटीएस ग्वालियर से बीई मैकेनिकल की डिग्री हासिल की है. इंजीनियरिंग की डिग्री और पढ़े लिखे होने के बावजूद उनके बेतुके बयान ने महिलाओं में उनके खिलाफ गुस्सा भर दिया.
कांग्रेस से पहले फूल सिंह बरैया बसपा में थे. साल 2020 में उन्होंने भांडेर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा. लेकिन भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें हरा दिया. हालांकि साल 2023 में भाजपा प्रत्याशी के घनश्याम पिरोनिया को 29 हजार 438 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: ‘मध्य प्रदेश में हर रोज 22 बलात्कार हो रहे हैं’, जीतू पटवारी बोले- फूल सिंह बरैया से स्पष्टीकरण मांगा है
