Vistaar NEWS

शिलॉन्ग में पति की हत्या और गाजीपुर में सरेंडर, मेघालय से यूपी कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी, 17 दिन कहां रही?

Raja Raghuvanshi and wife Sonam Raghuvanshi (file photo)

राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी (फाइल तस्वीर)

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा हत्याकांड मामले में एक नया मोड सामने आया है. सोमवार अलसुबह 4 बजे सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. गाजीपुर स्थित काशी चाय का जायका ढाबे 8 जून रात करीब 1 बजे पहुंची थी. ढाबे पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि सोनम कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था. बताया जा रहा है कि उसने परिवार को कॉल करके बताया कि वो जिंदा है. सोनम के परिवार ने इंदौर पुलिस को सूचित किया. इसी बीच ढाबे के कर्मचारी ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. यूपी पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा है.

22 मई को मेघालय पहुंचे थे

इंदौर की गोविंद कॉलोनी निवासी सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को कैट रोड स्थित संगम नगर के राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. इस विवाह से दोनों परिवार खुश थे. शादी के बाद जोड़े ने 20 मई को मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून के लिए रवाना हुए थे. शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. सोनम और राजा रघुवंशी 22 मई को मेघालय पहुंचे और मवालखियाट गांव पहुंचे, वहां के शिपारा होम स्टे में रुके.

राजा की मां से बात करने के बाद बंद हुआ मोबाइल

दोनों का एक CCTV फुटेज सामने आया था. जिसमें वे स्कूटी पर बैग ले जाते देखा गया. ये सोहरा स्थित मन्हा होटल का था. राजा और सोनम नोंग्रियाट इलाके मे पर घूम रहे थे. लेकिन 23 मई को सुबह 6 बजे दोनों होटल से चेकआउट कर लिया था. उसके बाद से उनका परिवार से संपर्क टूट गया. राजा की मां ने दोपहर 1.30 बजे सोनम से बात की थी, जिसमें उसने कहा हम लोग जंगल और झरनों में घूमने निकले हैं. राजा की मां ने बहू सोनम से उसके ग्यारस उपवास के बारे में पूछा था. इसके आधे घंटे बाद सोनम का मोबाइल बंद हो गया था.

पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई हत्या हुई थी

मेघालय के मवालखियाट से 25 किलोमीटर दूर एक पार्किंग में स्कूटी लावारिस हालत में 24 मई को मिली. ये वही स्कूटी थी, जिसे कपल ने रेंट पर लिया था. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया था. टूरिस्ट गाइड और स्थानीय लोगों की मदद से जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 28 मई को जंगल से दो बैग बरामद किए गए. इनमें से एक बैग सोनम के भाई ने और दूसरा राजा की मां ने पहचान लिया था.

ये भी पढ़ें: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या से लेकर से सोनम के सरेंडर तक… ये है पूरी टाइमलाइन

सर्चिंग ऑपरेशन के 10वें दिन 2 जून को विजाडोंग इलाके में एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ. शव की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई, राजा लिखा हुआ था.

17 दिनों तक सोनम कहां थी?

शुरुआत में माना जा रहा था कि सोनम लापता है. पुलिस लगातार सर्चिंग ऑपरेशन कर रही थी. सोनम के भाई गोविंद ने गैंग की आशंका जताई थी. जो पुरुषों को मार देती है, महिला को अगवा कर लेती है. लेकिन पुलिस ने उसकी हत्या या आत्महत्या की कोई पुष्टि नहीं की थी. इंदौर पुलिस, मेघालय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से सोनम की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिशें शुरू की.

भाई को सोनम ने किया था वीडियो कॉल

जानकारी के मुताबिक सोनम ने खुद गाजीपुर से ढाबे वाले से फोन लेकर अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल किया और अपनी लोकेशन की जानकारी दी. गोविंद ने तुरंत ये सूचना राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी और शिलांग पुलिस को दी. वीडियो कॉल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आई.

उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया और उन्हें सोनम के बारे में बताया गया. गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया. उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया और अब शिलांग पुलिस के आने का इंतजार है. पुलिस सोनम को अदालत में पेश करेगी और ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय के शिलांग लेकर जाएगी.

‘शिलांग पुलिस पटना के रास्ते गाजीपुर पहुंच रही है’

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि गाजीपुर पुलिस को इंदौर पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि नंदगंज के एक ढाबे पर रात के ढाई बजे के आसपास एक लड़की पहुंची है. यह ढाबा नंदगंज थाना क्षेत्र में ही स्थित है. वहां ढाबा मालिक से फोन लेकर उसने अपने भाई को इंदौर में फोन किया. उनके जरिए इंदौर पुलिस और शिलांग पुलिस को पता चला.

ADG ने आगे बताया कि उनकी जानकारी पर गाजीपुर पुलिस पहुंची. वहां पर पहुंच कर पुलिस ने लड़की से बात की. उसने बताया कि उसे फीवर है. इसलिए उसे डॉक्टर को दिखाया गया. इसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. यह जानकारी शिलांग पुलिस को दे दी गई है. उनकी टीम यहां पहुंच रही है. आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी. जब उस लड़की से पूछा गया कि यहां कैसे पहुंची तो उसने कुछ खास बताया नहीं. शिलांग पुलिस फ्लाइट से पटना पहुंची है और वहां से गाजीपुर के रास्ते में है.

Exit mobile version