Vistaar NEWS

कौन हैं Madhya Pradesh के पांच सबसे अमीर लोग? तीसरा नाम चौंका देगा

mp_richest_people

MP के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट

MP News: मध्य प्रदेश में न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी निवेश आने लगा है. अब ‘देश का दिल’ मध्य प्रदेश इंवेस्टर्स की पसंद में शुमार हो रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश में कई बड़े कारोबारी हैं. क्या आप प्रदेश के सबसे अमीर लोगों के बारे में जानते हैं? जानिए मध्य प्रदेश के 5 सबसे अमीर लोगों के बारे में-

विनोद अग्रवाल

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति विनोद अग्रवाल हैं. वह अग्रवाल कोल कंपनी के मालिक हैं. इंदौर के रहने वाले विनोद की कुल संपत्ति करीब 7,100 करोड़ रुपए है.

दिलीप सूर्यवंशी

मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर शख्स दिलीप बिल्डकॉन के फाउंडर दिलीप सूर्यवंशी हैं. भोपाल के रहने वाले दिलीप सूर्यवंशी अपनी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के चेयरमैन और एमडी हैं . उनकी कुल संपत्ति करीब 3,800 करोड़ रुपए है. दिलीप सूर्यवंशी ने 1987 में अपनी कंपनी की शुरुआत की थी, जो अब देश की बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार है.

श्यामसुंदर मूंदड़ा

मध्य प्रदेश के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति उजास एनर्जी कंपनी के मालिक श्यामसुंदर मूंदड़ा है. इंदौर के रहने वाले श्यामसुंदर मूंदड़ा की कुल संपत्ति लगभग 3,500 करोड़ रुपए है. मध्य प्रदेश को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे लेकर जाने के लिए श्यामसुंदर मूंदड़ा का योगदान बहुत अहम माना जाता है.

ये भी पढ़ें- 6वीं-9वीं क्लास के छात्रों की बल्ले-बल्ले, सरकार फ्री में दे रही चमचमाती नई साइकिल, ऐसे करें अप्लाई

दिनेश पाटीदार

मध्य प्रदेश के चौथे सबसे शख्स इंदौर के रहने वाले दिनेश पाटीदार हैं. वह शक्ति पंप्स कंपनी के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 3400 करोड़ रुपए है. दिनेश पाटीदार ने सिंचाई और ग्रामीण इलाकों की जरूरतों को ध्यान में रखते ऐसे उत्पाद बनाए, जिससे उनका कारोबार गांव-गांव तक पहुंचा. शक्ति पंप्स कंपनी ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी बहुत फेमस है.

सुधीर अग्रवाल

भोपाल के रहने वाले सुधीर अग्रवाल मध्य प्रदेश के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं. वह सागर मैन्युफैक्चरर्स के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 2500 करोड़ रुपए है. सागर ग्रुप का नाम कपड़ा उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंडस्ट्री में है.

ये भी पढ़ें- Bhopal: पुलिस कर रही सड़क पर गड्ढ़ों का सर्वे, जिला प्रशासन को सौंपेगी रिपोर्ट

Exit mobile version