Vistaar NEWS

कौन हैं भव्या मित्तल? जिन्हें मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार, खरगोन को बनाया नंबर वन जिला

IAS Bhavya Mittal wins National Water Award for making Khargone the number one district in water

IAS भव्या मित्तल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया राष्ट्रीय जल पुरस्कार

IAS Bhavya Mittal: दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार (18 नवंबर) को 6वां राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरित किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कलेक्टर भव्या मित्तल को पश्चिम क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में खरगोन के लिए अवॉर्ड दिया. कलेक्टर ने 4.21 लाख जल संरचनाएं बनाकर 2.31 करोड़ घन मीटर पानी स्टोर करके जल क्षमता बढ़ाई है.

छोटी नदियों का संरक्षण, 25 लाख का इनाम

खरगोन जिले में नदियों को बचाने और उनके किनारे सुधारने के लिए IAS भव्या मित्तल ने सहरनीय प्रयास किया. नानी, वंशावली और बोराड़ नदी के संरक्षण का काम किया. स्टॉप डैम, चेक डैम, खेत तालाब और लूज बोल्डर की मदद से जल संरक्षण को बढ़ावा दिया गया. जो नदियां नवंबर और दिसंबर तक सूख जाती थी. वे अब अप्रैल तक बहती रहती है. इसके साथ ही कलेक्टर ने कुंदा नदी से करीब 627 जगहों से अवैध कब्जे हटवाए.

क्लर्क को बनाया था चपरासी

भव्या मित्तल अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बुरहानपुर में कलेक्टर रहने के दौरान उन्होंने एक क्लर्क को रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाए जाने पर उसे चपरासी बना दिया था. लिपिक को चपरासी के पद पर तैनाती दे दी थी. इस कार्रवाई की चर्चा पूरे देश में रही थी. इसके अलावा एक शराब की दुकान के बाहर एक पोस्टर लगा था, जिस पर लिखा था कि ‘दिन में इंग्लिश बोलना सीखे’. ये पोस्टर बहुत ज्यादा वायरल हुआ था. इसके बाद उन्होंने दुकानदार पर भी कार्रवाई की थी और पोस्टर भी हटवाया था.

ये भी पढ़ें: MP SIR: एमपी में एसआईआर के काम पर कांग्रेस आलाकमान ने जताई नाराजगी, पटवारी और सिंघार को लगाई फटकार

प्रधानमंत्री से मिल चुका है अवॉर्ड

भव्या मित्तल, 2014 बैच की IAS अफसर हैं. खरगोन से पहले बुरहानपुर में कलेक्टर पद पर कार्य कर चुकी हैं. इससे पहले इंदौर नगर निगम आयुक्त और नीमच एवं धार में अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुकी हैं. भव्या मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने IIT दिल्ली से बीटेक की डिग्री पूरी की है. UPSC में चयन होने के बाद भव्या मित्तल ने मध्य प्रदेश कैडर चुना. साल 2023 में बेहतरीन कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित किया था.

Exit mobile version