Missing Nikita Lodhi Case Update: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली निकिता लोधी 10 दिनों से लापता थी. आखिकार पुलिस ने उसे पंजाब से बरामद कर लिया है. 10 दिनों बाद मिली निकिता लोधी केस में बड़ा खुलासा हुआ है. वह मनीष नाम के लड़के साथ भागी थी. इतना ही नहीं दोनों ने वहां एक मंदिर में शादी भी कर ली. जानें कौन है मनीष-
कौन है मनीष?
निकिता लोधी को पंजाब के संगरूर से बरामद किया गया है. उसकी बरामदगी के बाद एसपी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि निकिता पंजाब के रहने वाले अपने प्रेमी मनीष के साथ भागी थी. मनीष रायसेन जिले में निकिता के घर पर हार्वेस्टर चलाने का काम करता था.
पंजाब में दोनों ने रचाई थादी
निकिता अपने प्रेमी मनीष के साथ पंजाब भागी थी. यहां एक मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली. इसके अलावा जोड़े ने अब पंजाब पुलिस से सुरक्षा मांगी है. इसके लिए दोनों ने पंजाब पुलिस को आवेदन भी दिया है. अब इस मामले में पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
10 दिन से लापता थी निकिता
21 साल की निकिता लोधी BSc की पढ़ाई कर रही है. वह 18 अगस्त को घर से कॉलेज की फीस भरने के लिए रवाना हुई थी. दोपहर करीब 3 बजे फीस भरने के लिए गई निकिता काफी देर तक वापस नहीं आई तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की थी. वह 10 दिनों से लापता थी, जिसे अब पंजाब से बरामद किया गया है.
बता दें कि जिस कंप्यूटर शॉप पर जाने की बात कहकर निकिता घर से निकली थी. उस दुकान के संचालक ने दावा किया था कि निकिता उसके शॉप में नहीं आई थी. उसने यह भी दावा किया था कि सरकारी कॉलेज में फीस जमा करने का पोर्टल अभी खुला ही नहीं.
