Vistaar NEWS

CM मोहन यादव का दावोस दौरा, रिन्यूएबल एनर्जी और टूरिज्म के सेशन में हुए शामिल, बोले- एमपी में भारत की सबसे सस्ती बिजली

World Economic Forum Chief Minister Mohan Yadav participated davos

दावोस: टूरिज्म सेशन में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav Davos Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) स्विट्जरलैंड की यात्रा पर है. दावोस (Davos) में आयोजित ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ (World Economic Forum) में शिरकत कर रहे हैं. सीएम मंगलवार को रिन्यूएबल एनर्जी और टूरिज्म सेशन में शामिल हुए. दोनों सेशन्स में सीएम ने निवेशकों से चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने सेशन के बारे में क्या कहा?

सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सच है कि मध्य प्रदेश रिन्यूएबल एनर्जी के लिए एक पावर हब बनकर उभरा है. हम अब ओंकारेश्वर बांध पर सोलर प्लेट लगाकर बिजली भी बना रहे हैं. करीब 32 लाख किसानों को सोलर पंप दिए गए हैं और इस सेक्टर में काम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी से भारत में सबसे सस्ती बिजली मिलती है. लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं. हम इस सेक्टर में अच्छी प्रगति कर रहे हैं.

प्रथम सचिव ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को ज्यूरिख एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका स्वागत स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव वीना तिर्की ने किया. सीएम वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लीन एनर्जी के सेशन में शामिल होंगे. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के निवेशकों से चर्चा करेंगे. निवेश और रणनीतिक सहयोग के लिए आकर्षक अवसर पर बात होगी.

ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: आमदनी अठन्नी, खर्चा रुप्पैया! भोपाल मेट्रो के एक महीने पूरे, हर दिन 8 लाख खर्च, कमाई केवल 39 हजार रुपये

लोकल टू ग्लोबल की पहल

एमपी विशेष रूप से एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग, बायोटेक, फार्मा, हेल्थकेयर, रिन्यूएबल ऊर्जा, रसायन उद्योग, टेक्सटाइल और गारमेंट, रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट एवं लॉजिस्टिक्स, होल्डिंग कंपनियों, शिक्षा और खेल संरचना जैसे क्षेत्रों में निवेश संवाद करेगा. ‘लोकल टू ग्लोबल’ रणनीति के तहत मध्य प्रदेश अपने संसाधनों और कुशल मानव-शक्ति को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं से जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ेगा.

Exit mobile version