Reena Gurjar: मध्य प्रदेश की गोल्डन गर्ल रीना गुर्जर ने एक बार फिर देश का परचम लहराया है. अमेरिका के अलबामा विनीपेग में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स के कराटे प्रतियोगिता में रीना ने दो सिल्वर मेडल जीते हैं. ब्राजील और फिलीपींस के खिलाड़ियों को हराकर रीना गुर्जर ने फाइट इवेंट और काटा इवेंट में एक-एक रजत पदक जीते. उनके इस खिताब से देश गौरवान्वित हुआ है.
एक गोल्ड, 3 सिल्वर अपने नाम किए
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स का आयोजन संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के अल्बामा के बर्मी में आयोजित किए गए. ये प्रतियोगिता 27 जून से 6 जुलाई तक हुई. इन गेम्स में 75 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. रीना गुर्जर मध्य प्रदेश पुलिस की पहली महिला पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने पुलिस गेम्स में यह खिताब अपने नाम किया है.
रीना गुर्जर इससे पहले वर्ल्ड पुलिस गेम्स में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीत चुकी हैं. अभी तक गोल्डन गर्ल की झोली में एक स्वर्ण और तीन रजत पदक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Ladli behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले लाडली बहना की चांदी ही चांदी! इस दिन खाते में आएंगे पैसे
राजगढ़ की रहने वाली हैं
रीना गुर्जर मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली हैं. कराटे के लिए अभ्यास स्वयं टीटी नगर स्टेडियम में करती हैं और यहां थाना यातायात में पदस्थ हैं. वर्तमान में TT नगर स्टेडियम ADG संचालक राकेश गुप्ता के अधीनस्थ खेल युवा कल्याण विभाग में अटैचमेंट पर हैं. यहां कराते खेल में एसोसिएट मेंबर भी हैं.
मेरी मां ने मेरा बहुत सपोर्ट किया
रीना गुर्जर का कहना है कि इस मेडल के जीतने के पीछे कई लोगों का सपोर्ट रहा है. मेरी माता जी जिन्होंने पिताजी के गुजरने के बाद बचपन से अकेली मुझे बड़ा किया. मेरी मां ने हमेशा स्पोर्ट्स में मेरा सपोर्ट किया. मुझे खेल विभाग में पदस्थ भालू यादव सर तथा विकास खड़रकर सर सहयोग करते हैं. वर्तमान में पुलिस डिपार्टमेंट ADG पुलिस मुख्यालय विशेष सशस्त्र बल चंचल शेखर सर और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह रघुवंशी सर मेरे सभी अधिकारी मुझे प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त समय देते हैं, जिससे मैं यह पदक प्राप्त कर पाई हूं.
