World Wetlands Day: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) में शुक्रवार को अलग ही अंदाज में नजर आए. बड़ी-बड़ी गाड़ियों को छोड़कर उन्होंने विदेशी मेहमानों के साथ ई-रिक्शा की सवारी की. दरअसल, वो इंदौर में वर्ल्ड वेटलैंट डे पर आयोजित कार्यक्रम में रामसर साइट सिरपुर तालाब पहुंचे थे. इस दौरान सीएम समेत मेहमानों का फूलों से स्वागत भी किया गया.
कार्यक्रम में इस दौरान उनके साथ इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पर्यावरण और वन मंत्री नागर सिंह चौहान, पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी हैं.
ये भी पढ़ें: “गरीब, किसान और महिलाओं का रखा गया ख्याल…”, CM मोहन यादव ने की बजट की तारीफ
कार्यक्रम में देश के सभी राज्य वेटलैंड अथॉरिटी के अधिकारी, साइंटिस्ट्स और देश की 80 रामसर साइट्स के प्रबंधक सहित दो से ज्यादा एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है.