Vistaar NEWS

International Yoga day पर अनोखी तस्वीर! मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनकर योग किया

World Yoga Day 2025: Muslim women perform yoga wearing burqa in Bhopal

विश्व योग दिवस 2025: भोपाल में मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनकर योग किया

Yoga day 2025: दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश-विदेश से योग की रंग-बिरंगी तस्वीरें आ सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में के अलग-अलग शहरों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी भोपाल से अनोखी और खूबसूरत तस्वीर सामने आई, जहां मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनकर योग किया. शहर के ईदगाह हिल्स पर स्थित वाजपेयी नगर में करीब 50 महिलाओं ने गुरुनानक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास किया. मुस्लिम महिलाओं ने अलग-अलग योग और आसान करके सौहार्द्र और सद्भाव का संदेश दिया.

सीएम मोहन यादव ने अटल पथ पर किया योग

पूरी दुनिया में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के अटल पथ पर आयोजित कार्यक्रम में योग किया. इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का गौरव दिवस है.

‘योग से मन शांत होता है’

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अटल पथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने योग किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति से दुनिया को परिचित कराने का आज गौरव दिवस है. योग से मन शांत होता है. शांत से संतोष आता है और संतोष से हम अहिंसा की और आगे बढ़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोविड के दौरान हमने जियो और जीने दो की भावना को दुनिया तक पहुंचाया है. हम प्रकृति के साथ जुड़ें और इसे भी सब जीवन में आत्मसात करें.

रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने योग किया

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के मार्तंड स्कूल परिसर में योग किया. विस्तार न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा निरोगी रहने के लिए योग करना आवश्यक है और हमें न केवल 21 जून को बल्कि प्रतिदिन योगासन करना चाहिए. कोरोना का खतरा भी धीरे-धीरे जिस तरह बढ़ रहा है तो योग व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजवाड़ा में योग किया

इंदौर के प्रसिद्ध राजवाड़ा के गणेश हॉल में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. उन्होंने यहां लोगों के साथ योग किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योगा एक स्वअनुशासन है. इससे हमें शांति की दिशा मिलती है.

ये भी पढ़ें: Yoga Day 2025: CM मोहन यादव ने भोपाल के अटल पथ पर किया योग, बोले- भारतीय संस्कृति से दुनिया को परिचित कराने का आज गौरव दिवस

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति हमें सिखाती है कि सभी का कल्याण हो. मैं से हम की यात्रा सेवा, समर्पण का संदेश देती है. योग को लोक शैली और दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. विश्व में योग के प्रचार के लिए भारत विज्ञान की मदद ले रहा है. इसे लेकर रिसर्च हो रही है. भारतीय चिकित्सा में इसका महत्व बढ़ने लगा है. केंद्रीय मंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला समेत कई नेता शामिल हुए.

Exit mobile version