Vistaar NEWS

MP News: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का लंबी बीमारी के बाद निधन, आज गोटेगांव में होगा अंतिम संस्कार

Yashoda Patel, mother of Cabinet Minister Prahlad Singh Patel, passes away

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मां का हुआ निधन

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मां रविवार देर रात निधन हो गया. वे लंबी से समय बीमार चल रही थीं. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से दी. उन्होंने लिखा कि मेरी प्रेरणा और शक्ति देनेवाली पूजनीय माता जी ने श्रीधाम (गोटेगांव) में रात्रि 3.20 बजे अंतिम सांस ली. मां ने मां को अपनी गोद में स्थान दिया. ॐशांति…ॐ शांति.

गोटेगांव में होगा अंतिम संस्कार

कैबिनेट मंत्री ने एक अन्य पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि सभी परिवारजनों की सहमति से अंतिम संस्कार यात्रा निज निवास श्रीधाम (गोटेगांव) से 11.20 बजे प्रारंभ होगी. मंत्री प्रहलाद पटेल की मां पिछले कई दिनों से बीमारी थी, उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर 28 सितंबर को ही घर लाया गया था.

ये भी पढ़ें: MP News: जीतू पटवारी ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को लिखा पत्र, कहा- CM बार-बार विपक्ष के नेताओं का अपमान कर रहे

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि मां नर्मदा जी की कृपा से आज माताजी को स्वास्थ्य लाभ के पश्चात अस्पताल से छुट्टी लेकर गोटेगांव के लिए प्रस्थान किया. झांसी घाट पर सपरिवार नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना और नमन किया. पुण्य सलिला मां नर्मदा जी का परिवार पर सदैव आशीर्वाद बना रहे.

Exit mobile version