Bhopal Accident: राजधानी भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. कोलार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें कार में फंसने से युवक की मौत हो गई. कार के गेट को काटकर युवक को बाहर निकाला गया. जिसके बाद युवक को हमीदिया अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. हादसा चिचली बैरागढ़ के पास हुआ था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
भोपाल के कोलार क्षेत्र में हुआ भयानक सड़क हादसा
— Vistaar News (@VistaarNews) October 17, 2025
◆ हादसे में एक युवक की मौत#MadhyaPradesh #Bhopal #Accident #RoadAccident pic.twitter.com/ixk9Vll4t3
खबर अपडेट की जा रही है…
