Vistaar NEWS

MP News: धार में चलती बाइक पर ‘साइलेंट अटैक’, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ा

A person died due to a silent attack on a moving bike in Dhar.

धार में चलती बाइक पर साइलेंट अटैक आने से व्यक्ति की मौत.

Input: जफर अली

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के जेतपुरा गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. 45 वर्षीय झमकलाल सोलंकी की अचानक साइलेंट अटैक से मौत हो गई. रविवार को ही उनके छोटे बेटे अभिषेक का रिश्ता तय हुआ था और 3 दिसंबर को सगाई होनी थी. परिवार सगाई की खरीदारी के लिए धार शहर जा रहा था. तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.

बेटा चला रहा था बाइक

जानकारी के मुताबिक झमकलाल सोलंकी बाइक पर बीच में बैठे थे, उनका बड़ा बेटा चेतन सोलंकी बाइक चला रहा था और उनकी पत्नी पीछे बैठी थीं. गांव से कुछ दूरी पर पहुंचते ही झमकलाल को अचानक साइलेंट अटैक आया और वे चलती बाइक से नीचे गिर पड़े. गिरते ही वे सड़क पर बेसुध हो गए. घटना पास के रेस्टोरेंट के सामने लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई.

CPR देने के बाद भी नहीं बच सकी जान

घटना के पास ही स्थित क्लीनिक के डॉक्टर करण वसुनिया तुरंत दौड़कर पहुंचे और झमकलाल को सीपीआर दिया. हालत गंभीर होने पर उन्हें धार के निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.

प्रत्यक्षदर्शी निलेश ने बताया कि वह रेस्टोरेंट में चाय पी रहे थे, तभी झमकलाल बाइक से गिरते दिखाई दिए. लोग दौड़कर पहुंचे, डॉक्टर ने सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अचानक हुई इस मौत से सोलंकी परिवार सदमे में है. घर में सगाई की तैयारियों की जगह मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढे़ं: CM मोहन यादव की आला अधिकारियों के साथ बैठक, भोपाल में बढ़ते अपराध पर पुलिस कमिश्नर को किया तलब, 2 थाना प्रभारी हटाए गए

Exit mobile version