Vistaar NEWS

MP News: मोबाइल चोरी के शक में युवक को ‘तालिबानी’ सजा, चेहरे पर जूते मारे, तलवे पर लट्ठ बरसाए; कांग्रेस ने सरकार को घेरा

The youth was given Talibani punishment in Singrauli.

सिंगरौली में युवक को तालिबानी सजा दी गई.

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई है. यहां पहले तो आरोपियों ने युवक का अपहरण किया और फिर बुरी तरह से टॉर्चर किया. युवक को घसीटकर खेत में ले गए. फिर युवक के मुंह पर जूते मारे और तलवे पर डंडे बरसाए. युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपी अमानवीय तरीके से उसकी पिटाई करते रहे. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किडनैपिंग के बाद खेत में बांधकर पीटा

पूरा मामला माड़ा थाना क्षेत्र के सितुल गांव का है. घटना रविवार की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है. 4 युवकों ने मोबाइल शक में पहले तो युवक की किडनैपिंग की, फिर उसे उठाकर खेत में लेग गए. यहां बांधकर बर्बरता के साथ उसकी पिटाई की. पीड़ित युवक चिल्लाता रहा, ‘भैया मुझे छोड़ दो, मैं सच बोल रहा हूं. मैंने चोरी नहीं की.’

लेकिन आरोपी युवक के मुंह पर जूते मारते रहे और उसके तलवों पर लाठी बरसाते रहे. आरोपियों ने खुद ही युवक का वीडियो बनाया है.

जीतू पटवारी बोले- गृहमंत्री हाजिर हों

वहीं घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”गृहमंत्री हाजिर हो! सिंगरौली में 25 साल के युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया. फिर सार्वजनिक सजा भी दी गई. व्यवस्था की टूटी खाट पर बंधा ‘अंधा कानून’ यहां भी चुपचाप तमाशा देखता रहा.”

पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक का पता लगा लिया गया है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस का दावा है कि चौथे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना के बाद इलाके में लोगों में भारी गुस्सा है.

ये भी पढे़ं: छठ पर हजारों किलोमीटर दूर से आती है पूजा सामग्री, खंडवा में ऐसी होती है महापर्व की तैयारियां

Exit mobile version