Vistaar NEWS

MP News: मंत्रियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर गिरफ्तार, बोला- पुलिस ने बुरी तरह से पिटाई की

YouTuber Raghavendra Rathore was arrested by the police in Damoh.

दमोह में यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रहने वाले यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर राठौर पर मंत्रियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. जिसके बाद यूट्यूबर पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं यूट्यूबर का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बुरी तरह पिटाई की है.

‘मंत्रियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया’

दमोह पुलिस के मुताबिक आरोपी यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर ने मंत्रियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था. पुलिस ने यूट्यूबर के उन आरोपों को भी गलत बताया है, जिसमें उसने मारपीट की बात की है. पुलिस के मुताबिक यूट्यूबर का डॉक्टर से मेडिकल करवाया गया था, जिसमें चोटों के निशान नहीं मिले हैं.

‘मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के कहने पर हुई गिरफ्तारी’

पूरा मामला दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक का है. यहां के रहने वाले यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यूट्यूबर का कहना है कि जबेरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, जिसकी जानकारी उसे महिलाओं ने दी थी. महिलाओं के कहने पर वो कवरेज करने गया था. यूट्यूबर का आरोप है कि लेकिन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी नहीं चाहते थे कि अवैध शराब की बिक्री की बात को उजागर किया जाए. इसलिए मंत्री के कहने पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

ये भी पढे़ं: Uma Bharti Exclusive: PM मोदी के लिए क्या है सबसे बड़ी परीक्षा? उमा भारती ने बताया

Exit mobile version