MP News: मध्य प्रदेश में गौमांस पर जीरो जीएसटी मामले पर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. पूरे राज्य में 26 और 27 सितंबर को राज्य के हर जिले और ब्लॉक में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही सड़कों और हाईवे पर रहने वाले गौवंश को कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय ले जाएंगे. कांग्रेस ने गौशालाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ता गौशालाओं में जाकर स्थिति भी देखेंगे.
जीतू पटवारी ने सरकार पर कसा था तंज
पीसीसी जीतू पटवारी ने ने मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा गौमांस पर जीरो फीसदी जीएसटी तय किए जाने के फैसले को लेकर कड़ा विरोध जताया था. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार का ये कदम गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने वाला है. उन्होंने सीएम मोहन यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि जो खुद को गौभक्त बताते हैं, इस मामले में चुप क्यों हैं?
पटवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस एक आंदोलन शुरू करेगी, जिसके तहत नेता प्रदेश की गौशालाओं का दौरा करेंगे. सड़कों पर भटक रही गायों को इकट्ठा कर कलेक्टर कार्यालय तक ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: ‘लव जिहाद’ की कहानी बयां करता इंदौर का अनोखा पंडाल, सूटकेट से लेकर फ्रिज तक की दर्दनाक ‘पोस्टर कथा’!
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम मोहन यादव ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले बेशर्मी से पहले लाड़ली बहनों को गाली दे रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस ने नई कहानी गोमांस को लेकर शुरू कर दी है. जब गौभक्त तस्करों को पकड़ते हैं, तो ये कांग्रेसी हाय-हाय चिल्लाने लगते हैं. सीएम ने आगे कहा कि गौमाता से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं, इनकी गौ हत्यारों से रिश्तेदारी है. याद रखना कांग्रेसी किसी के नहीं हो सकते हैं
