Maha Kumbh 2025: ‘तीर्थराज’ नगरी प्रयागराज में शुरू हो चुके महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में अलग-अलग रंग और अलग-अलग बाबा की तपस्या के रंग देखने को मिल रहे हैं. इस मेले में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के ‘हठी बाबा’ भी पहुंचे हैं. उनकी तपस्या को देखकर और जानकर हर कोई हैरान है. एक दशक से ज्यादा समय बीतने के बाद भी ‘हठी बाबा’ अपना एक हाथ उठाए हुए हैं.
Madhya Pradesh के ‘हठी बाबा’
महाकुंभ में पहुंचे मध्य प्रदेश के ‘हठी बाबा’ का असल नाम राधे पुरी बाबा है. प्रदेश के आगर-मालवा जिले के झालावाड़ के पास स्थित अमला आश्रम में राधे पुरी बाबा का मंदिर है. वह साल 2011 से अपना दाहिना हाथ उठाकर रखे हुए हैं. उनके इस कोठर तप और हठ के कारण उन्हें ‘हठी बाबा’ कहा जाने लगा. जूना अखाड़े के राधे पुरी बाबा विश्व कल्याण के लिए यह तपस्या कर रहे हैं.
विश्व कल्याण के लिए कर रहे तपस्या
राधे पुरी बाबा ने साल 2011 में विश्व कल्याण के लिए अपने दाहिने हाथ को उठाया था. आज करीब 14 साल होने के बाद भी उनकी इस तपस्या को देखकर हर कोई हैरान है. इतने लंबे समय तक हाथ उठाए रखने की वजह से उनका हाथ पूरी तरह से सुन्न हो गया है. साथ ही हाथों की उंगलियों के नाखून भी काफी बड़े हो गए हैं. कई बार तो ये नाखून अपने आप ही टूट कर गिर जाते हैं.
राधे पुरी बाबा ने कुछ दिनों पहले अपने तप के बारे में बताते हुए कहा था- ‘जब कोई भी कर्म परोपकार के लिए किया जाता है तो उसमें कोई भी परेशानी नहीं आती है. अपनी कठोर तपस्या से इंद्रियों को नियंत्रण में कर लिया है. अब एक हाथ से ही अपने दैनिक कार्य कर लेते हैं. ‘
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में हर ओर हो रही 12 साल के बाल संत की चर्चा, जानें कौन हैं और कहां से आए
राधे पुरी जी महाराज जूना अखाड़े से जुड़े हुए हैं, जो दुनिया के सबसे बड़ा संतों का अखाड़ा है. संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज होते ही अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. घाट पर स्नान, श्रद्धालुओं की भीड़, वहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं समेत अलग-अलग चीजों को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं.