Vistaar NEWS

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किलें, जूते बांटने वाले मामले में FIR दर्ज करने का निर्देश

Parvesh Verma

प्रवेश वर्मा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज BJP और RSS पर निशाना साधा. राहुल ने BJP और RSS के खिलाफ बयान देते हुए कहा, ‘भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं.” राहुल के इस बयान पर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है.

राहुल के बयान का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय राज्य के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से निकला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्य के खिलाफ एक खुले युद्ध की घोषणा की है. यह सीधे तौर पर जॉर्ज सोरोस की रणनीति से बाहर है.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बुधवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा के पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों नेताओं ने भगवान से आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने नामांकन रैली भी निकाली. इसके साथ ही दिल्ली के कालकाजी सीट से CM आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने भी आज ही नामांकन दाखिल किया.

आज महाकुंभ का तीसरा दिन है. महाकुंभ के दूसरे दिन पहला अमृत स्नान हुआ. जिसमें तकरीबन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई. अमृत स्नान सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे खत्म हुआ. इस दौरान जूना अखाड़ा, निरंजनी आखाड़ा, किन्नर आखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संतों ने शाही स्नान किया.

13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिन के महाकुंभ में अब तक 5 करोड़ भक्तों ने संगम में दुखी लगाई है. आज यानी तीसरे दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

‘राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्य के खिलाफ ही खुली जंग का ऐलान कर दिया है. यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से निकला है.’- अमित मालविय

निधि तिवारी

45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन भक्तों ने त्रिवेणी संगम- गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर पवित्र डुबकी लगाई

निधि तिवारी

महाकुंभ का आयोजन एक अद्भुत क्षण- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर कहा- ‘हमारा सौभाग्य है कि हमें इस आयोजन से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है.’

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत- परवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा, ‘आज मैंने नामांकन दाखिल किया है…हम सब मिलकर अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से भाजपा की जीत होगी… ‘

निधि तिवारी

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने नामांकन किया

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नामांकन भरा. नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने रोड शो किया.

निधि तिवारी

केजरीवाल की नामांकन रैली

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले नामांकन रैली निकाली.

निधि तिवारी

भारत पूरे विश्व में एक भरोसेमंद साथी के रूप में पहचाना जा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत पूरे विश्व और खासकर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है. भारत विस्तारवाद नहीं, भारत विकासवाद की भावना से काम करता है…”

निधि तिवारी

सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का किया उद्घाटन

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे.

निधि तिवारी

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर संगम तट पर दिखी सनातन संस्कृति की भव्यता

महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर3.50 करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ कमाया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया.

निधि तिवारी

आने वाले समय में एक बड़ा मील का पत्थर बनेगा नया मुख्यालय- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

नए कांग्रेस मुख्यालय ‘ इंदिरा भवन’ के उद्घाटन से पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- ‘मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. नए मुख्यालय का आज यहां उद्घाटन हो रहा है और उम्मीद करेंगे कि यह आने वाले समय में एक बड़ा मील का पत्थर बनेगा…’

निधि तिवारी

दिल्ली के LNJP अस्पताल के बाथरूम में छात्रा के साथ दुष्कर्म, टेक्नीशियन पर आरोप

दिल्ली से अभी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर सूबे के बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक LNJP से आ रही है. जहां LNJP अस्पताल के बाथरूम में छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में टेक्नीशियन पर आरोप लग रहे हैं.

निधि तिवारी

सफदरजंग वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे आईएमडी की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

निधि तिवारी

‘इंदिरा भवन’ का आज होगा उद्घाटन

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ पहुंचीं, जिसका आज उद्घाटन किया जाएगा.

निधि तिवारी

महाकुंभ 2025 का प्रथम अमृत स्नान सकुशल संपन्न हुआ

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए उन्हें प्रशासन द्वारा स्वच्छता से लेकर सुरक्षा तक हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई. करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में पुण्यदायी अमृत स्नान का लाभ अर्जित किया.

निधि तिवारी

महाकुंभ में रखा जा रहा स्वच्छता का विशेष ध्यान

श्रद्धालुओं को बेहतर और सुखद अनुभव कराने के लिए महाकुंभ में सफाईकर्मी 24*7 सेवा दे रहे हैं.

निधि तिवारी

45 दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई

Exit mobile version