Maha Kumbh 2025: मंगलवार 14 जनवरी की सुबह 6:15 बजे से महाकुंभ के पहले अमृत स्नान (शाही स्नान) की शुरुआत हुई. हर-हर महादेव का उद्घोष के साथ संन्यासियों और नागा साधु-संतों संगम पहुंच रहे हैं.
सरकार के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. इस हिसाब से 30 घंटे में 3 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगा ली है. अगर हालात बिगड़ते हैं तो उसे संभालने के लिए आर्मी को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है.
दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही धमकियों को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ा लिंक मिला है. दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ है. पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था.
ये वही NGO है जो अफ़ज़ल गुरू की फांसी का विरोध कर रहा था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक साथ 250 स्कूल में जो मेल आया था, उसके पीछे भी यही बच्चा है. पुलिस ये भी पता कर रही है कि कहीं जानबूझ कर कानून व्यवस्था को खराब करने की नीयत से तो बच्चे से कोई मेल नहीं करवा रहा था.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर का भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है. अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चैन बांटने को भेजी हैं. लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे. जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं. आपको भी चैन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए’
केजरीवाल ने आगे लिखा- ‘दिल्ली वासी अपना वोट मत बेचना. आपका वोट बेशक़ीमती है. आपका वोट आपका, आपके बच्चों का और देश का भविष्य तय करता है. जो पैसे और सोने की चैन दे रहा है, उसे किसी क़ीमत पर वोट मत देना. किसी को भी वोट दे देना लेकिन वोट ख़रीदने वाले को वोट मत देना.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
सरकार बहुत साधुवाद की पात्र – जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, “मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ. सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं. इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया. सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है.”
#watch | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, “मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ। सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं। इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया। सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है।” https://t.co/uhP34SNqhl pic.twitter.com/Mm5BZS5Q03
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
संगम में डुबकी लगाकर अद्भुत आनंद आया- लोक गायिका मालिनी अवस्थी
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुंभ में अमृत स्नान पर कहा, ‘…आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा… वाकई जीवन सफल हो गया… व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत अच्छे बूथ हैं…’
#watch प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने #mahakumbh2025 पर कहा, “…आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा… वाकई जीवन सफल हो गया… व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत… pic.twitter.com/wfIImuaJLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई
#watch | ाकुंभ2025 | प्रयागराज: मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। pic.twitter.com/eoHiQ7MQ6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
आस्था और आध्यात्मिकता का अविस्मरणीय अनुभव
आस्था और आध्यात्मिकता का अविस्मरणीय अनुभव
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 14, 2025
भारत की शाश्वत परंपरा का विशाल उत्सव ‘महाकुम्भ’ का दिव्य, भव्य और अलौकिक दृश्याकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/mP7DiLk2Mf
अलका लांबा ने दाखिल किया नॉमिनेशन
#watch | Delhi | Congress candidate from Kalkaji seat, Alka Lamba says, ” Today, I filed my nomination as a Congress candidate from Kalkaji constituency. For me, the will be the development of Kalkaji and for my party, it will be the development of Delhi which will be our… pic.twitter.com/uuZHD1BYGt
— ANI (@ANI) January 14, 2025
नई तकनीकों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत- यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार
VIDEO | Maha Kumbh 2025: UP DGP Prashant Kumar informs, “Today second ‘snan’ is happening at Maha Kumbh 2025. ‘Amrit Snan’ is happening today. People from all across the country come. Till 1 pm, the number of visitors would be in excess of 1.75 crore. Swarm of people is… pic.twitter.com/jWI0w9aJqL
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2025
ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने महाकुंभको लेकर बात करते हुए कहा- ‘इस मकर संक्रांति पर न केवल यहां मौजूद लोगों का, बल्कि पूरे ‘सनातन धर्म’ का ‘स्नान’ हुआ है.
#watch | Prayagraj, UP | #mahakumbh2025 | Swami Chidanand Saraswati, the spiritual head of the Rishikesh-based Parmarth Niketan Ashram, says, “This Makar Sankranti saw the ‘snan’ of not just those present here, but that of the whole ‘Sanatan dharma’… This is a celebration of… pic.twitter.com/nOgCIz04c1
— ANI (@ANI) January 14, 2025
अलका लांबा ने दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया
महाकुंभ में भक्तों पर हो रही फूलों की वर्षा
#watch | #mahakumbhmela2025🕉️| Prayagraj: Flower petals showered on devotees taking part in Amrti Snan on the occasion of Makar Sankranti. pic.twitter.com/HeERLNpFg0
— ANI (@ANI) January 14, 2025
दिल्लीवालों से केजरीवाल की खास अपील
गाली गलौज पार्टी के लोग दिल्ली की जनता को ख़रीदना चाहते हैं. वक्त आ गया है इन बेईमानों को ये बताने का कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है. इस देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है.
गाली गलौज पार्टी के लोग दिल्ली की जनता को ख़रीदना चाहते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
वक्त आ गया है इन बेईमानों को ये बताने का कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है। इस देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है।
दिल्लीवालों से मेरी खास अपील – pic.twitter.com/HzpQZpgWFp
आतिशी ने किया नॉमिनेशन
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार आतिशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया
#watch | Delhi CM & AAP candidate from Kalkaji Assembly constituency, Atishi files nomination at District Election Office pic.twitter.com/EyiLYRBuH6
— ANI (@ANI) January 14, 2025
DM, Delhi Police, चुनाव आयोग सब BJP के आतंक से ख़ामोश- AAP सांसद संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस कर भाजपा पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा, ‘DM, Delhi Police, चुनाव आयोग सब BJP के आतंक से ख़ामोश हैं. प्रवेश वर्मा ने ख़ुद चश्मा बाँटने को लेकर ट्वीट किया, महिलाओं ने ख़ुद वीडियो में बताया कि उसने पैसे बाँटे हैं. जो DM और SHO ख़ुद बीजेपी से मिले हुए हों वो कैसे प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ निष्पक्ष जाँच करेंगे. चुनाव आयोग को किसी और से निष्पक्ष जाँच करवानी होगी
प्रवेश वर्मा ने खुलेआम Model Code of Conduct की धज्जियां उड़ाई ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2025
👉DM, Delhi Police, चुनाव आयोग सब BJP के आतंक से ख़ामोश हैं
👉प्रवेश वर्मा ने ख़ुद चश्मा बाँटने को लेकर ट्वीट किया, महिलाओं ने ख़ुद वीडियो में बताया कि उसने पैसे बाँटे हैं
👉जो DM और SHO ख़ुद बीजेपी से मिले हुए… pic.twitter.com/2VCXwlKsQw
झांकी है सनातन संस्कृति की, वैभव है अमृत स्नान का…
उत्तर प्रदेश के नुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साझा की महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की
झांकी है सनातन संस्कृति की,
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 14, 2025
वैभव है अमृत स्नान का…ाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/tpsGHwHaA0
प्रथम अमृत स्नान
आज महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान के पावन अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-सन्यासियों ने राजसी वैभव के साथ पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
सनातन गर्व
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 14, 2025
महाकुम्भ पर्व
आज प्रथम अमृत स्नान के पावन अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-सन्यासियों ने राजसी वैभव के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाई।ाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/fByczM0QGT
अमेरिका से आए सुदर्शन ने साझा किया अमृत स्नान का अनुभव
अमेरिका से आए सुदर्शन ने अपने अमृत स्नान के विशेष अनुभव साझा किए।ाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/bXuEEKb1cF
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 14, 2025
दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन के उपयोग पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए BNS 223 (ए) के तहत दिल्ली पुलिस ने CM आतिशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है
Delhi elections | An FIR has been registered under BNS 223 (a) for violation of the Model Code of Conduct over the use of a Government vehicle for political purposes: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 14, 2025
मकर संक्रांति पर शेयर बाजार में लौटी रौनक, कल भारी गिरावट से आया था भूचाल
आज मकर संक्रांति पर भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार को जबर्दस्त गिरावट के बाद आज मंगलवार को बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के कुछ ही मिनटों में करीब 450 अंक उछलकर कारोबार करता नजर आया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में 125 अंक तक उछला है.
सुबह 7 बजे तक 98 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया- DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है… अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक लगभग 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं… हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है… सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं.
#mahakumbhmela2025 | उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है… अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है सुबह 7 बजे तक वहां 98… pic.twitter.com/hJt819uI3o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
महाकुंभ 2025 और मकर संक्राति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे
#watch प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #mahakumbh2025 और #makarsankranti के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/seEGJ8o7lK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
अद्भुत और अलौकिक महाकुंभ की हर तस्वीर देखिए सिर्फ विस्तार न्यूज पर
ाकुंभ2025 | अद्भुत और अलौकिक महाकुंभ की हर तस्वीर देखिए सिर्फ विस्तार न्यूज पर@AnchorRitusing @MahaaKumbh #mahakumbh #mahakumbhmela2025 #mahakumbh2025prayagraj #kumbhmela2025 #makarsankranti #makarasankranti #sankranthi2025 #sankranti #vistaarnews pic.twitter.com/dJ4dVux45p
— Vistaar News (@VistaarNews) January 14, 2025
हाथों में तलवार, त्रिशूल, डमरु और पूरे शरीर पर ‘भभूत’ लपेटे ‘अमृत स्नान’ के लिए पंहुचे नागा साधु
ाकुंभ2025 | हाथों में तलवार, त्रिशूल, डमरु और पूरे शरीर पर ‘भभूत’ लपेटे ‘अमृत स्नान’ के लिए पंहुचे नागा साधु#mahakumbh #mahakumbhmela2025 #mahakumbh2025prayagraj #kumbhmela2025 #makarsankranti #makarasankranti #makarasankranti2025 #sankranthi2025 #sankranti #vistaarnews pic.twitter.com/kjbvDj8lvq
— Vistaar News (@VistaarNews) January 14, 2025
महाकुंभ का अमृत स्नान भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक एकता का सबसे पवित्र आयोजन
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ का अमृत स्नान भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक एकता का सबसे पवित्र आयोजन है. इस धार्मिक पर्व पर श्रद्धालु संगम तट पर भेदभाव मिटाकर एक साथ डुबकी लगाते हैं और पुण्यलाभ अर्जित करते हैं. मकर संक्रांति की विशेषता यह है कि सूर्यदेव उत्तरायण में आना आरंभ करते है, जो जीवन में सकारात्मकता, नई ऊर्जा और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक है. यह पर्व न केवल आस्था और भक्ति को सशक्त करता है, बल्कि मानवता को ‘अनेकता में एकता’ का संदेश भी देता है.
13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे
आनंद अखाड़ा आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस के साथ त्रिवेणी संगम पहुंचे. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करेंगे.
महाकुंभ सिर्फ भारत का नहीं, पूरी दुनिया के लिए अवसर- विदेशी श्रद्धालु
#watch | Prayagraj, UP: Attending, #mahakumbhmela2025, a foreign devotee says, ” Maha Kumbh is an occassion for the entire world not just India.” pic.twitter.com/he2wtjObQn
— ANI (@ANI) January 14, 2025
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है… pic.twitter.com/Z8YqtTZE37
हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप- मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई!’
यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
आज लोक आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम ‘अमृत स्नान’ कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!ाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/NAN0IlkGf4