Vistaar NEWS

Maha Kumbh 2025: आस्था का जनसमुद्र, संगम तट पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में किया पवित्र अमृत स्नान

Delhi School Bomb Threat

स्कूल परिसर में जांच करते पुलिसकर्मी

Maha Kumbh 2025: मंगलवार 14 जनवरी की सुबह 6:15 बजे से महाकुंभ के पहले अमृत स्नान (शाही स्नान) की शुरुआत हुई. हर-हर महादेव का उद्घोष के साथ संन्यासियों और नागा साधु-संतों संगम पहुंच रहे हैं.

सरकार के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. इस हिसाब से 30 घंटे में 3 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगा ली है. अगर हालात बिगड़ते हैं तो उसे संभालने के लिए आर्मी को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है.

दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही धमकियों को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ा लिंक मिला है. दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ है. पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था.

ये वही NGO है जो अफ़ज़ल गुरू की फांसी का विरोध कर रहा था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक साथ 250 स्कूल में जो मेल आया था, उसके पीछे भी यही बच्चा है. पुलिस ये भी पता कर रही है कि कहीं जानबूझ कर कानून व्यवस्था को खराब करने की नीयत से तो बच्चे से कोई मेल नहीं करवा रहा था.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर का भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है. अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चैन बांटने को भेजी हैं. लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे. जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं. आपको भी चैन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए’

केजरीवाल ने आगे लिखा- ‘दिल्ली वासी अपना वोट मत बेचना. आपका वोट बेशक़ीमती है. आपका वोट आपका, आपके बच्चों का और देश का भविष्य तय करता है. जो पैसे और सोने की चैन दे रहा है, उसे किसी क़ीमत पर वोट मत देना. किसी को भी वोट दे देना लेकिन वोट ख़रीदने वाले को वोट मत देना.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

सरकार बहुत साधुवाद की पात्र – जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, “मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ. सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं. इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया. सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है.”

निधि तिवारी

संगम में डुबकी लगाकर अद्भुत आनंद आया- लोक गायिका मालिनी अवस्थी

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुंभ में अमृत स्नान पर कहा, ‘…आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा… वाकई जीवन सफल हो गया… व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत अच्छे बूथ हैं…’

निधि तिवारी

मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई

निधि तिवारी

आस्था और आध्यात्मिकता का अविस्मरणीय अनुभव

निधि तिवारी

अलका लांबा ने दाखिल किया नॉमिनेशन

निधि तिवारी

नई तकनीकों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत- यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार

निधि तिवारी

ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने महाकुंभको लेकर बात करते हुए कहा- ‘इस मकर संक्रांति पर न केवल यहां मौजूद लोगों का, बल्कि पूरे ‘सनातन धर्म’ का ‘स्नान’ हुआ है.

निधि तिवारी

अलका लांबा ने दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया

निधि तिवारी

महाकुंभ में भक्तों पर हो रही फूलों की वर्षा

निधि तिवारी

दिल्लीवालों से केजरीवाल की खास अपील

गाली गलौज पार्टी के लोग दिल्ली की जनता को ख़रीदना चाहते हैं. वक्त आ गया है इन बेईमानों को ये बताने का कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है. इस देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है.

निधि तिवारी

आतिशी ने किया नॉमिनेशन

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार आतिशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया

निधि तिवारी

DM, Delhi Police, चुनाव आयोग सब BJP के आतंक से ख़ामोश- AAP सांसद संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस कर भाजपा पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा, ‘DM, Delhi Police, चुनाव आयोग सब BJP के आतंक से ख़ामोश हैं. प्रवेश वर्मा ने ख़ुद चश्मा बाँटने को लेकर ट्वीट किया, महिलाओं ने ख़ुद वीडियो में बताया कि उसने पैसे बाँटे हैं. जो DM और SHO ख़ुद बीजेपी से मिले हुए हों वो कैसे प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ निष्पक्ष जाँच करेंगे. चुनाव आयोग को किसी और से निष्पक्ष जाँच करवानी होगी

निधि तिवारी

झांकी है सनातन संस्कृति की, वैभव है अमृत स्नान का…

उत्तर प्रदेश के नुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साझा की महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की

निधि तिवारी

प्रथम अमृत स्नान

आज महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान के पावन अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-सन्यासियों ने राजसी वैभव के साथ पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

निधि तिवारी

अमेरिका से आए सुदर्शन ने साझा किया अमृत स्नान का अनुभव

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन के उपयोग पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए BNS 223 (ए) के तहत दिल्ली पुलिस ने CM आतिशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है

निधि तिवारी

मकर संक्रांति पर शेयर बाजार में लौटी रौनक, कल भारी गिरावट से आया था भूचाल

आज मकर संक्रांति पर भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार को जबर्दस्त गिरावट के बाद आज मंगलवार को बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के कुछ ही मिनटों में करीब 450 अंक उछलकर कारोबार करता नजर आया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में 125 अंक तक उछला है.

निधि तिवारी

सुबह 7 बजे तक 98 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया- DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है… अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक लगभग 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं… हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है… सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं.

निधि तिवारी

महाकुंभ 2025 और मकर संक्राति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे

निधि तिवारी

अद्भुत और अलौकिक महाकुंभ की हर तस्वीर देखिए सिर्फ विस्तार न्यूज पर

निधि तिवारी

हाथों में तलवार, त्रिशूल, डमरु और पूरे शरीर पर ‘भभूत’ लपेटे ‘अमृत स्नान’ के लिए पंहुचे नागा साधु

निधि तिवारी

महाकुंभ का अमृत स्नान भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक एकता का सबसे पवित्र आयोजन

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ का अमृत स्नान भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक एकता का सबसे पवित्र आयोजन है. इस धार्मिक पर्व पर श्रद्धालु संगम तट पर भेदभाव मिटाकर एक साथ डुबकी लगाते हैं और पुण्यलाभ अर्जित करते हैं. मकर संक्रांति की विशेषता यह है कि सूर्यदेव उत्तरायण में आना आरंभ करते है, जो जीवन में सकारात्मकता, नई ऊर्जा और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक है. यह पर्व न केवल आस्था और भक्ति को सशक्त करता है, बल्कि मानवता को ‘अनेकता में एकता’ का संदेश भी देता है.

निधि तिवारी

13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे

आनंद अखाड़ा आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस के साथ त्रिवेणी संगम पहुंचे. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करेंगे.

निधि तिवारी

महाकुंभ सिर्फ भारत का नहीं, पूरी दुनिया के लिए अवसर- विदेशी श्रद्धालु

निधि तिवारी

मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

निधि तिवारी

हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप- मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई!’

Exit mobile version