Vistaar NEWS

Maha Kumbh में अगला बड़ा स्नान कब? जानिए किस दिन प्रयागराज में उमड़ेंगे बड़ी संख्या में श्रद्धालु

Mahakumbh 2025

महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं, अब दो महत्वपूर्ण स्नान बचे हैं

Maha Kumbh 2025: MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को खत्म हो जाएगा. 45 दिन के इस महाकुंभ मेले में अब तक 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु अभी भी जुट रहे हैं. गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान के लिए श्रद्धालु हर दिन प्रयाग राज पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बंसत पंचमी (3 फरवरी) पर महाकुंभ के तीनों अमृत स्नान पूरे हो गए हैं. लेकिन अमृत स्नान के बाद भी अभी महाकुंभ के 2 बड़े स्नान बाकी हैं.

महाकुंभ के तीनों शाही स्नान पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं. अब दो महत्वपूर्ण स्नान बचे हैं. जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है. चलिए जानते हैं महाकुंभ में अब दो बड़े स्नान कब-कब हैं…

माघ पूर्णिमा (24 फरवरी 2025)

बसंत पंचमी पर महाकुंभ का आखरी और तीसरा शाही स्नान समाप्त हो चूका है. शाही स्नान को ही स्मृत स्नान कहते हैं. अब महाकुंभ में अगला बड़ा स्नान माघ पूर्णिमा पर होगा. हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कला में होता है. हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही समस्त पापों का नाश हो जाता है.

यह भी पढ़ें: 11 साल, 6 चुनाव और हर बार ‘खाली हाथ’…समझिए कांग्रेस का ‘दिल्ली ड्रामा’

महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025)

माघ पूर्णिमा के बाद महाकुंभ अगला और आखरी बड़ा स्नान अंतिम दिन पर है. 26 फरवरी को महाकुंभ का आखरी दिन है और इसी दिन महाशिवरात्रि भी है. इस दिन ही महाकुंभ का अगला बड़ा स्नान होगा. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर पवित्र संगम में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आखरी दिन और बड़ा स्नान होने के कारण इस दिन सबसे होने की संभावना है. इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं.

Exit mobile version