हेलन से लेकर शर्मिला टैगोर तक, 70 के दशक की 8 एक्ट्रेसेस ने बिकिनी पहन मचा दिया था हंगामा
निधि तिवारी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का बोल्ड सीन
शर्मिला टैगोर ने 1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पर ब्लैक-एंड-व्हाइट बिकिनी में फोटोशूट करवाकर इतिहास रच दिया. 1967 की फिल्म एन इवनिंग इन पेरिस में उनके नीले वन-पीस स्विमसूट ने दर्शकों को चौंका दिया और संसद में चर्चा का विषय बना. हेलन, जिन्हें बॉलीवुड की कैबरे क्वीन कहा जाता है. उन्होंने अपने नृत्य और बोल्ड कॉस्ट्यूम्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. 1971 की फिल्म कारवां के गाने ये मेरा दिल प्यार का दीवाना में उनकी सफेद बिकिनी टॉप और स्लिट स्कर्ट ने फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया. जीनत अमान, 1970 की मिस एशिया पैसिफिक, उन्होंने अपनी बोल्ड और ग्लैमरस छवि से बॉलीवुड में क्रांति ला दी. हीरा पन्ना (1973) में उनकी रंग-बिरंगी बिकिनी और द ग्रेट गैंबलर (1979) में प्रिंटेड स्विमसूट ने नए फैशन ट्रेंड सेट किए. परवीन बाबी 70 के दशक की सबसे साहसी अभिनेत्रियों में से थीं. ये नजदीकियां (1982) में उनकी ब्लैक टू-पीस बिकिनी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. परवीन ने बिकिनी को सरोंग और जूलरी के साथ स्टाइल कर एक नया फैशन ट्रेंड शुरू किया. मात्र 16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने 1973 की फिल्म बॉबी में लाल बिकिनी पहनकर पूरे देश में हंगामा मचा दिया. यह फिल्म सुपरहिट रही और डिंपल का बिकिनी लुक युवाओं के बीच फैशन ट्रेंड बन गया. डिंपल ने कम उम्र में बोल्डनेस की नई मिसाल कायम की. मंदाकिनी ने 1985 की फिल्म राम तेरी गंगा मैली में पारदर्शी साड़ी और वाटरफॉल सीन से सनसनी मचा दी, जो बिकिनी लुक जितना ही बोल्ड था. उन्होंने बिकिनी में फोटोशूट भी करवाए, जो उस समय के हिसाब से बेहद साहसी थे. 1985 की मिस इंडिया सोनू वालिया ने खून भरी मांग (1988) में बिकिनी पहनकर दर्शकों को हैरान किया. सोनू ने इस सीन के लिए पहले डर जताया और निर्देशक से झूठ बोला, लेकिन अंततः उन्होंने आत्मविश्वास के साथ इसे अपनाया. उनका यह लुक उस समय खूब चर्चा में रहा 70 के दशक में इन अभिनेत्रियों ने बिकिनी पहनकर न केवल फैशन के नए ट्रेंड सेट किए. बल्कि आज तक फिल्म इंडस्ट्री में ये ट्रेंड सेट हैं. उस समय बिकिनी को अश्लील माना जाता था, लेकिन शर्मिला, हेलन, जीनत और अन्य ने इसे आत्मविश्वास और सौंदर्य का प्रतीक बनाया.